ETV Bharat / state

डूंगरपुर: ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार दो महिलाओं की मौत, 24 घंटे बाद हुआ पोस्टमार्टम

author img

By

Published : Dec 31, 2019, 9:16 PM IST

डूंगरपुर में सोमवार को सड़क हादसे में बाइक सवार दो महिलाओं की ट्रेलर की टक्कर से मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद शवों की जानकारी नहीं मिलने पर शवों का पोस्टमार्टम मगंलवार को करवाया गया. इस दौरान महिलाओं के परिजनों घटना को लेकर संदेह जताते रहे और ट्रेलर चालक पर लापरवाही का आरोप भी लगाया.

डूंगरपुर की खबर, Sadar police station area
ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार दो महिलाओं की मौत

डूंगरपुर. जिले में ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार दो महिलाओं की दर्दनाक मौत के मामले में पहचान होने के 24 घंटे बाद मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं, घटना को लेकर परिवार के लोग संदेह जताते रहे, लेकिन पुलिस ने समझाइश के बाद मामला शांत करवाया. हादसे में घायल का भी पता चल गया है जिसका उदयपुर में इलाज चल रहा है.

बता दें कि ये हादसा सोमवार शाम के समय सदर थाना क्षेत्र में उदयपुर रोड पर मोतली मोड़ के पास हुआ. इस घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई थी. जिनके शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया था. लेकिन, शवों की पहचान नहीं हो सकी थी. वहीं हादसे में घायल बाइक चालक का भी कोई पता नहीं चल पाया था, जिस कारण घटना की सही जानकारी नहीं मिल सकी थी.

ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार दो महिलाओं की मौत

पुलिस ने मामले की जांच के बाद शव की पहचान रेखा, पत्नी अजीत, रोत उम्र 22 साल निवासी भोमटावाड़ा और रविना रोत उम्र 20 साल निवासी पोगरा के रूप में की गई. वहीं, हादसे में बाइक चालक चंदू रोत निवासी पोगरा के बारे में भी पता चला. जिसका इलाज उदयपुर अस्पताल में चल रहा है.

पढ़ें- डूंगरपुर: आसपुर में आरोपियों के निशान देही पर पुलिस ने जब्त किया 3 लाख रुपए के आभूषण

इस घटना को लेकर मंगलवार को परिजनों ने संदेह जताया और मामले में जांच की मांग की. जिस पर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया, लेकिन परिजन पहले ट्रेलर चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करते रहे. जिस कारण दोपहर तक पोस्टमार्टम नहीं हो सका. पुलिस की समझाइश के बाद परिजन माने और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं, पुलिस ने भी मामले में जांच शुरू कर दी है.

Intro:डूंगरपुर। ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार दो महिलाओ की दर्दनाक मौत के मामले में पहचान होने के 24 घंटे बाद मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम हो सका। वहीं घटना को लेकर परिवार के लोग संदेह जताते रहे, लेकिन पुलिस ने समझाइश के बाद मामला शांत करवाया। वहीं हादसे में घायल का भी पता चल गया है जिसका उदयपुर में इलाज चल रहा है।


Body:हादसा सोमवार शाम के समय सदर थाना क्षेत्र में उदयपुर रोड पर मोतली मोड़ के पास हुआ। घटना में दो महिलाओ की मौत हो गई थी, जिनके शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया था, लेकिन शवों की पहचान नहीं हो सकी थी। वहीं हादसे में घायल बाइक चालक का भी कोई पता नहीं चल पाया था, जिस कारण घटना की सही जानकारी नहीं मिल सकी थी।
पुलिस ने मामले ने जांच के बाद शव की पहचान रेखा पत्नी अजीत रोत उम्र 22 वर्ष निवासी भोमटावाड़ा और रविना रोत उम्र 20 वर्ष निवासी पोगरा के रूप में की गई। वहीं हादसे में बाइक चालक चंदू रोत निवासी पोगरा के बारे में भी पता चला। जिसका इलाज उदयपुर अस्पताल में चल रहा है। घटना को लेकर मंगलवार को परिजनों ने संदेह जताया ओर मामले में जांच की मांग रखी, जिस पर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया, लेकिन परिजन पहले चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करते रहे, जिस कारण दोपहर तक पोस्टमार्टम नही हो सका। पुलिस की समझाइश के बाद परिजन माने ओर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। वही पुलिस ने भी मामले में जांच शुरू कर दी है।

बाईट: सोबरनसिंह, जांच अधिकारी सदर थाना डूंगरपुर।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.