ETV Bharat / state

डूंगरपुर हिंसक प्रदर्शन: उपद्रवियों ने रिहायशी कॉलोनियों में किया पथराव

author img

By

Published : Sep 26, 2020, 4:22 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 4:50 PM IST

डूंगरपुर में NH-8 पर उपद्रवियों का उत्पात जारी है. इसको रोकने में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से लाचार नजर आ रहा है. पथराव और लूटपाट करते हुए उपद्रवी और भी उग्र होते जा रहे हैं. शनिवार को उपद्रवियों ने हाइवे पर स्थित एक कॉलोनी को भी निशाना बनाया और कॉलोनी पर पथराव और लूटपाट की.

डूंगरपुर NH-8 पर उपद्रवियों का उत्पात जारी, Rampage on Dungarpur NH-8 continues
डूंगरपुर NH-8 पर उपद्रवियों का उत्पात जारी

डूंगरपुर. नेशनल हाइवे 8 पर उपद्रव लगातार जारी है. हालांकि उपद्रवी अब कांकरी डूंगरी पर और हाइवे के क्षेत्र पर कब्जा जमाकर बैठे है. वहीं पुलिस मोतली मोड़ पर पुलिया के पास अपना मोर्चा संभाले हुए है. हाइवे पर 48 घंटे बाद भी हालात तनावपूर्ण बने हुए है और पुलिस अब तक केवल पिटती हुई नजर आई है.

डूंगरपुर NH-8 पर उपद्रवियों का उत्पात जारी

इस दौरान उपद्रवियों ने हाइवे पर स्थित एक कॉलोनीको भी निशाना बनाया और कॉलोनी पर पथराव और लूटपाट की. इसके बाद वहां पर कई दुकानों को आग लगा दी. इससे घबराएं लोग पुलिस के पास सुरक्षा की गुहार लगाने गई, लेकिन यहां पुलिस भी लाचार नजर आई.

नेशनल हाइवे 8 पर मोतली मोड़ के पास ही नाथ कॉलोनी है, जिसमें करीब 150 परिवार रहते हैं. कॉलोनी में ही लोगों के जरूरत के सामान के लिए कई छोटी-बड़ी दुकानें भी है. यह कॉलोनी उपद्रवियों के पड़ाव स्थल से करीब 3 किमी दूर है और यहां पर भी उपद्रवियों ने कब्जा जमाया हुआ था, लेकिन शनिवार सुबह हाइवे का कुछ हिस्सा पुलिस ने खाली करवाया तो इस कॉलोनी के बड़ी संख्या में लोग मोतली मोड़ पुलिया के पास मोर्चा संभाल रहे पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचे और अपनी पीड़ा सुनाई.

लोगों ने बताया कि उपद्रवियों ने शुक्रवार रात को उनकी कॉलोनी पर भी पथराव किया और लूटपाट की. जिससे घरों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं उपद्रवियों ने कॉलोनी ने स्थित दुकानों में भी लूटपाट की. उन दुकानों से सारा सामान लूट लिया और फिर कई दुकानों में आग लगा दी. इससे उन्हें नुकसान हुआ है.

पढ़ेंः डूंगरपुर में ST अभ्यर्थियों का आंदोलन उग्र, 10 किलोमीटर हाईवे को कब्जे में लिया, पहाड़ियों से कर रहे पत्थरबाजी

घबराएं लोगों ने कहा कि जब उपद्रवी उनके कॉलोनी पर पथराव और आगजनी कर रहे थे, तो उनका परिवार बच्चें, बूढ़े ओर महिलाएं डर के कारण दुबककर अपनी जान बचाई. वहीं पुलिस को भी फोन कर मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई बचाने तक नहीं आया. इधर, लोगों की गुहार पर डूंगरपुर डीएसपी मनोज सामरिया ने कहा कि हालात वैसे ही खराब है, पहले पुलिस कम थी, लेकिन अब पर्याप्त पुलिस आ चुकी है. उनकी सुरक्षा की जाएगी.

Last Updated : Sep 26, 2020, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.