ETV Bharat / state

डूंगरपुर: बहुचर्चित प्रकाश हत्याकांड का फरार आरोपी बांसवाड़ा से गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 19, 2020, 4:04 PM IST

डूंगरपुर का बहुचर्चित प्रकाश सेवक हत्याकांड मामले में दोवड़ा थाना पुलिस ने गुरुवार को हत्या के दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. 4 अक्टूबर को खलील निवासी प्रकाश सेवक की मांडविया-हड़मतिया रोड पर सुनसान जगह पर गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था और दूसरा फरार चल रहा था.

डूंगरपुर का प्रकाश हत्याकांड, dungarpur news
प्रकाश हत्याकांड का फरार आरोपी बांसवाड़ा से गिरफ्तार

डूंगरपुर. जिले के बहुचर्चित प्रकाश सेवक हत्याकांड मामले में दोवड़ा थाना पुलिस ने गुरुवार को हत्या के दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था और उसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस अब मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है.

प्रकाश हत्याकांड का फरार आरोपी बांसवाड़ा से गिरफ्तार

दोवड़ा थानाधिकारी रूपलाल ने बताया कि 4 अक्टूबर को खलील निवासी प्रकाश सेवक की मांडविया-हड़मतिया रोड पर सुनसान जगह पर गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने छानबीन करते हुए उत्तरप्रदेश निवासी मोबिन शेख को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

पढ़ेंः नगरपालिका चुनावों को लेकर तेज हुई सरगर्मियां, भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों की मैराथन बैठकें शुरू

वहीं, इस मामले में सहयोगी रहे उत्तरप्रदेश निवासी राशिद कुरैशी फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस उसके ठिकानों पर दबिश दे रही थी, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आ रहा था. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी राशिद के बांसवाड़ा में होने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस की एक टीम ने दबिश देकर उसे दबोच लिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

पढ़ेंः प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी, राठौड़ ने लगाया सरकारी बदइंतजामी का आरोप, की ये मांग

बता दें कि प्रकाश सेवक सागवाड़ा में पीवीसी का व्यापार करता है और दोनों ही आरोपियों ने उससे करीब 1 लाख रुपये का उधार में सामान लिया था। यह रुपया उसे नहीं देने पड़े इसलिए दोनों ही आरोपी 4 अक्टूबर को उसे सुनसान जगह पर ले गए और धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.