ETV Bharat / state

तौकते तूफान से फसल बर्बादी का होगा सर्वे, कलेक्टर ने दिए निर्देश

author img

By

Published : May 26, 2021, 12:25 PM IST

डूंगरपुर जिले में पिछले दिनों तौकते चक्रवात ने जमकर कहर बरपाया. 3 दिनों तक चली आंधी और बारिश की वजह से 4 लोगों की जान चली गई. वहीं, तेज अंधड़ और मूसलाधार बारिश की वजह से किसानों की फसलें भी बर्बाद हो गईं. तूफान शांत होने के बाद अब जिला प्रशासन ने पीड़ितों की सुध लेना शुरू कर दिया है.

dungarpur news
फसल बर्बादी की होगी सर्वे

डूंगरपुर. जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने बताया कि प्राकृतिक आपदा का शिकार हुए लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत कराई जा रही है. कलेक्टर ने कहा कि जिले में तौकते तूफान के कारण बड़े पैमाने पर फलदार पौधे और फसलें बर्बाद हो गई है, जिसकी वजह से किसानों की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है.

फसल बर्बादी की होगी सर्वे ...

इस दिशा में भी जिला प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है और सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अगले 4 दिनों में अपने अपने क्षेत्र में किसानों को हुए नुकसान का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें. कलेक्टर का कहना है कि सर्वे रिपोर्ट आने के बाद में पीड़ित किसानों को यथा संभव आर्थिक सहायता दिलाने के प्रयास किए जाएंगे.

पढ़ें : VIRAL VIDEO : देखें कैसे चंद सेकंड में मगरमच्छ ने किया कुत्ते का शिकार

आपको बता दें कि जिले में तौकते तूफान की वजह से किसानों को हुए नुकसान को लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर चलाई थी. जिसमें आम की पैदावार के साथ ही खेतो में उगी सब्जियां व अन्य फसलों के नुकसान से किसान किस तरह परेशान है उसे भी बताया था. इसके बाद अब प्रशासन ने किसानों की फसलों की सुध लेते हुए सर्वे के आदेश दिए हैं. जिससे किसानों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.