ETV Bharat / state

बेणेश्वर धाम पहुंचे आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत, मंदिर में किया दर्शन...तीर कमान भेंटकर किया गया स्वागत

author img

By

Published : Feb 24, 2023, 2:39 PM IST

आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत शुक्रवार को डूंगरपुर स्थित बेणेश्वर धाम पहुंचे. भागवत ने मंदिर में दर्शन किए. कार्यकर्ताओं ने तीर कमान देकर उनका स्वागत किया.

Mohan Bhagwat reached Beneshwar Dham
मोहन भागवत पहुंचे डूंगरपुर

मोहन भागवत पहुंचे डूंगरपुर

डूंगरपुर. आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत शुक्रवार को डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम पहुंचे. संघ प्रमुख ने बेणेश्वर धाम पर मंदिरों में दर्शन और पूजा-अर्चना की. संघ प्रमुख को तीर कमान भेंटकर स्वागत किया गया. आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत दिन में साढ़े 11 बजे डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम पहुंचे. सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत सांसद कनकमल कटारा, आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा समेत वाल्मीकि समुदाय के लोगों की ओर से पुष्पगुच्छ और गुलाब का फूल देकर स्वागत किया.

इसके बाद वाल्मीकि मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की. सांसद कनकमल कटारा, विधायक गोपीचंद मीणा की ओर से तीर कमान देकर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद वह बेणेश्वर धाम शिवालय पहुंचे जहां उन्होंने ने पूजा-अर्चना की. इसके बाद भागवत बेणेश्वर धाम राधा कृष्ण मंदिर पहुंचे. महंत अच्युतानंद महाराज समेत कई लोगों ने उनका स्वागत किया. राधा कृष्ण मंदिर में ढोल नगाड़ों और शंखनाद के साथ पूजा-अर्चना की. भगवान की आरती की. फिर भागवत संत मावजी महाराज संग्रहालय में महंत अच्युतानंद महाराज के साथ कई विषयों पर चर्चा की. महंत के साथ भोजन के बाद दोपहर बाद वे भेमई गांव के लिए जाएंगे.

बेणेश्वर धाम पहुंचे आरएसएस सरसंघचालक
पूजन करते भागवत

पढ़ें. Mohan Bhagwat Controversy : ब्राह्मण समाज को अपमानित करने पर मोहन भागवत माफी मांगें, जयपुर में लगे कई पोस्टर

भेमई में तीन दिवसीय कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत डूंगरपुर के भेमई गांव में आरएसएस की ओर से आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय ग्राम विकास एवं प्रभात ग्राम सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद तीन दिनों तक कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.