ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2020: 27 नवंबर को होगा दूसरे चरण का मतदान, सेक्टर मजिस्ट्रेट और मोबाइल पार्टियां रवाना

पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत दूसरे चरण का मतदान 27 नवंबर को होगा. निर्वाचन विभाग जिले की तीन पंचायत समितियों में शुक्रवार को होने वाले दूसरे चरण के मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है.

rajasthan panchayat elections 2020, पंचायती राज चुनाव 2020, डूंगरपुर न्यूज, dungarpur news
दूसरे चरण का मतदान 27 नवंबर को होगा.
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 1:33 PM IST

डूंगरपुर. पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत दूसरे चरण का मतदान 27 नवंबर को होगा. निर्वाचन विभाग जिले की तीन पंचायत समितियों में शुक्रवार को होने वाले दूसरे चरण के मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. बुधवार को डूंगरपुर शहर के एसबीपी कॉलेज मैदान से अंतिम प्रशिक्षण के बाद सेक्टर्स ऑफिसर्स व पुलिस मोबाइल पार्टियों को रवाना किया गया.

दूसरे चरण के मतदान की तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप.

यह भी पढ़ें: राजस्थान : कोविड-19 टीकाकरण अभियान की तैयारी...माॅनिटरिंग और समन्वय के लिए तीन-स्तरीय प्रणाली गठित

पंचायतीराज चुनाव के दूसरे चरण के तहत बुधवार को अंतिम प्रशिक्षण में 35 सेक्टर्स ऑफिसर्स व 35 पुलिस मोबाइल पार्टियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णपाल सिंह चोहान भी मौजूद रहे. प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर्स ऑफिसर्स व पुलिस मोबाइल पार्टियों को संबोधित किया. उन्होंने सेक्टर्स ऑफिसर्स व पुलिस मोबाइल पार्टियों के दायित्वों के बारे में बताते हुए निष्पक्ष, पारदर्शी चुनाव करवाने के साथ चुनाव के दौरान शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के पूर्व वित्त मंत्री मानिकचंद सुराणा का निधन, समाजवादी नेता के तौर थी पहचान

उन्होंने सेक्टर के अधीन आने वाले मतदाता के लिये आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने आरक्षित ईवीएम की सुरक्षा एवं भण्डारण मतदान दलों की रवानगी व मतदान केन्द्रों पर पहुंचाने, बेलेट/कंटोल यूनिट में खराबी आने पर दुरूरत कराने की कार्यवाही करने, मतदान केंद्र पर किसी भी प्रकार बाधा उत्पन्न होने पर कानून एवं न्याय व्यवस्था से उच्चाधिकारियों को सूचित करने निर्देश दिए. वहीं, मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड 19 की गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के भी निर्देश दिए.

डूंगरपुर. पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत दूसरे चरण का मतदान 27 नवंबर को होगा. निर्वाचन विभाग जिले की तीन पंचायत समितियों में शुक्रवार को होने वाले दूसरे चरण के मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. बुधवार को डूंगरपुर शहर के एसबीपी कॉलेज मैदान से अंतिम प्रशिक्षण के बाद सेक्टर्स ऑफिसर्स व पुलिस मोबाइल पार्टियों को रवाना किया गया.

दूसरे चरण के मतदान की तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप.

यह भी पढ़ें: राजस्थान : कोविड-19 टीकाकरण अभियान की तैयारी...माॅनिटरिंग और समन्वय के लिए तीन-स्तरीय प्रणाली गठित

पंचायतीराज चुनाव के दूसरे चरण के तहत बुधवार को अंतिम प्रशिक्षण में 35 सेक्टर्स ऑफिसर्स व 35 पुलिस मोबाइल पार्टियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णपाल सिंह चोहान भी मौजूद रहे. प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर्स ऑफिसर्स व पुलिस मोबाइल पार्टियों को संबोधित किया. उन्होंने सेक्टर्स ऑफिसर्स व पुलिस मोबाइल पार्टियों के दायित्वों के बारे में बताते हुए निष्पक्ष, पारदर्शी चुनाव करवाने के साथ चुनाव के दौरान शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के पूर्व वित्त मंत्री मानिकचंद सुराणा का निधन, समाजवादी नेता के तौर थी पहचान

उन्होंने सेक्टर के अधीन आने वाले मतदाता के लिये आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने आरक्षित ईवीएम की सुरक्षा एवं भण्डारण मतदान दलों की रवानगी व मतदान केन्द्रों पर पहुंचाने, बेलेट/कंटोल यूनिट में खराबी आने पर दुरूरत कराने की कार्यवाही करने, मतदान केंद्र पर किसी भी प्रकार बाधा उत्पन्न होने पर कानून एवं न्याय व्यवस्था से उच्चाधिकारियों को सूचित करने निर्देश दिए. वहीं, मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड 19 की गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के भी निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.