ETV Bharat / state

Rajasthan Election 2023 : BAP की तीसरी लिस्ट में 4 उम्मीदवार घोषित, मोहनलाल रोत को सागवाड़ा और कांतिलाल को डूंगरपुर से टिकट

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 29, 2023, 10:01 AM IST

Updated : Oct 29, 2023, 10:23 AM IST

Rajasthan BAP Candidates List, डूंगरपुर में इस बार भी चुनाव रोचक होने वाला है. भारत ट्राइबल पार्टी से अलग होकर बनी भारत आदिवासी पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट में चार उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. सागवाड़ा से खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत चुनाव लड़ेंगे.

Bharat Adivasi Party's third list released
भारत आदिवासी पार्टी की तीसरी लिस्ट जारी

डूंगरपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत भारत आदिवासी पार्टी (BAP) ने अपने 4 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. सागवाड़ा से मौजूदा विधायक रामप्रसाद डिंडोर का टिकट काट दिया गया है. पार्टी ने डूंगरपुर से दो, बांसवाड़ा से एक और उदयपुर से एक प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. बीएपी अब तक 19 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.

बीएपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने बताया कि तीसरी लिस्ट में 4 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. इस चुनाव में वो खुद सागवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे. मोहनलाल पहली बार चुनाव लड़ेंगे. वे वरदा गांव के रहने वाले है. बता दें कि सागवाड़ा से मौजूदा विधायक रामप्रसाद डिंडोर का टिकट काट दिया गया है. रामप्रसाद डिंडोर 2018 के विधानसभा चुनाव में पहली बार बीटीपी (भारतीय ट्राइबल पार्टी) से चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे थे. इस बार भी वो टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने उनका टिकट काट दिया और राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

पढ़ें : Rajasthan Election 2023 : मेवाड़-वागड़ में बीटीपी टूटी, 'बाप' ने जमाए पैर, भाजपा और कांग्रेस को चुनौती !

डूंगरपुर की चारों सीटों पर प्रत्याशी घोषित : डूंगरपुर विधानसभा सीट की बात करें तो बीएपी ने कांतिलाल रोत को टिकट दिया है. कांतिलाल इससे पहले बीटीपी से लोकसभा चुनाव लड़ चुके है, लेकिन वो तीसरे नंबर पर रहते हुए हार गए थे. इस बार भी डूंगरपुर से कांतिलाल के अलावा अनुतोष रोत भी बड़े दावेदार थे, लेकिन पार्टी के फाउंडर मेंबर कांतिलाल को टिकट दिया गया है.

वहीं, बांसवाड़ा के गढ़ी से मणिलाल गरासिया को चुनावी मैदान में उतारा गया है. उदयपुर के झाड़ोल सीट से दिनेश पांडोर को प्रत्याशी बनाया गया है. बीएपी ने अपनी 3 सूचियों में अब तक 19 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. डूंगरपुर जिले की सभी 4 सीटों पर पार्टी ने प्रत्याशी उतार दिए हैं. चोरासी से मौजूदा विधायक राजकुमार रोत और आसपुर से उमेश डामोर को प्रत्याशी बनाया गया है.

बीटीपी से अलग होकर बनी है बीएपी : बता दें कि बीएपी पार्टी पहली बार चुनावी मैदान में है. इसे भारतीय ट्राइबल पार्टी से अलग होकर बनी है. दरअसल, बीटीपी के 2 विधायकों ने पार्टी छोड़कर बीएपी पार्टी बनाई है. दोनों पार्टियां आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व करती हैं, जो मेवाड़-वागड़ में दमखम रखती हैं.

Last Updated : Oct 29, 2023, 10:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.