डूंगरपुर: एटीएम से धोखाधड़ी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा, मुंबई से एक शातिर आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 2, 2021, 10:56 PM IST

डूंगरपुर की ताजा हिंदी खबरें, ATM clone case in dungarpur

डूंगरपुर में मंगलवार को कोतवाली थाना पुलिस ने एटीएम क्लोन और एटीएम बदली कर धोखाधड़ी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से कार, मोबाइल और लैपटॉप भी बरामद किया है.

डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एटीएम क्लोन और एटीएम बदली कर धोखाधड़ी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा किया है और एक शातिर आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से कार, मोबाइल, लैपटॉप भी बरामद किए हैं.

कोतवाली सीआई दिलीपदान में बताया कि लगातार एटीएम से धोखाधड़ी, चोरी, नकबजनी की वारदातें बढ़ रही थी. इसके खिलाफ एसपी सुधीर जोशी की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत पुलिस ने तकनीकी मदद से जांच करते हुए एक शातिर आरोपी के महाराष्ट्र में होने का पता लगा. इस पर पुलिस की विशेष टीम का गठन कर मुंबई भेजा गया. पुलिस इस मामले में दिलशान खान निवासी यूपी हाल मुंबई को गिरफ्तार कर लिया.

डूंगरपुर में पुलिस ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार

वहीं आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त एक कार, मोबाइल, लैपटॉप बरामद किया है. पुलिस आरोपी को लेकर डूंगरपुर पंहुची. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश सहित कई राज्यों में एटीएम क्लोन और एटीएम बदली कर रुपए निकालने की वारदातें करना कबूल कर लिया है.

पढ़ें- डूंगरपुर में सादगी से मनेगा इस बार बेणेश्वर मेला, न दुकानें लगेंगी, न ही रहेंगे मनोरंजन के साधन

बता दें कि गीता ननोमा मीणा निवासी बांसवाड़ा ने 23 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमें उसने एटीएम बदली कर 5 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था. इसी मामले में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.