ETV Bharat / state

डूंगरपुर: बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

author img

By

Published : Aug 3, 2020, 5:56 PM IST

डूंगरपुर के कुआं थाना क्षेत्र में एक बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

डूंगरपुर में हादसा, युवक की मौत, Dungarpur News
डूंगरपुर में हादसे के दौरान बाइक सवार युवक की मौत

डूंगरपुर. जिले के कुआं थाना क्षेत्र के गुलाबपुरा मार्ग पर सोमवार को एक बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

डूंगरपुर में हादसे के दौरान बाइक सवार युवक की मौत

वहीं, हादसे के बाद बोलेरो सवार मौके से फरार हो गया. हादसे में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. मृतक के परिजनों ने बोलेरो चालक को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की हैं.

पढ़ें: Special: शहीदों की कलाइयों पर सजती हैं राखियां...बहनें 'अमर' भाइयों के लिए मांगती हैं दुआ

पुलिस के मुताबिक बडगामा से बाइक सवार 2 युवक चिखली आ रहे थे. इसी दौरान गुलाबपुरा मार्ग पर सामने से तेज गति से आ रही एक अज्ञात बोलेरो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बडगामा निवासी जयंति लाल अहारी के सिर में गंभीर चोट लगने से वो लहूलुहान हो गया. मौके पर ही कुछ देर में उसकी मौत हो गई, वहीं, उसके साथ ही बाइक पर सवार एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ें: भाजपा का 'बाड़े में सरकार' अभियान...वसुंधरा की दूरी रही चर्चा का विषय

इस दौरान हादसे की जानकारी मिलते मौके पर लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना पर कुआं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को चिखली अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं, पुलिस ने मृतक में शव को मोर्चरी में रखवाया है. कुआं थाना पुलिस मामले में अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.