ETV Bharat / state

बुजुर्ग की संदिग्ध मौत का खुलासा, हत्या के आरोप में पत्नी व बेटा गिरफ्तार, एक आरोपी की तलाश जारी

author img

By

Published : Aug 16, 2023, 7:14 PM IST

old man murder case unfolded by police, wife and son of deceased arrested
बुजुर्ग की संदिग्ध मौत का खुलासा, हत्या के आरोप में पत्नी व बेटा गिरफ्तार, एक आरोपी की तलाश जारी

डूंगरपुर की सागवाड़ा पुलिस ने पुर्नवास कॉलोनी में एक बुजुर्ग की संदिग्ध मौत के मामले में उसकी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस मामले में अभी भी पुलिस को एक अन्य आरोपी की तलाश है.

बुजुर्ग की संदिग्ध मौत के मामले में मृतक की पत्नी और बेटे को गिरफ्तार किया

डूंगरपुर. जिले की सागवाड़ा थाना पुलिस ने सागवाड़ा नगर की पुनर्वास कॉलोनी में एक बुजुर्ग की संदिग्ध मौत के मामले का बुधवार को खुलासा कर दिया है. मृतक की पत्नी व बेटे ने ही उसकी मार-मार कर हत्या कर दी थी. मृतक ने विधवा बेटी के अवैध संबंधो के चलते उसे जहर देकर मारने की कोशिश की थी. उसी विवाद के चलते पत्नी, बेटे और विधवा बेटी के प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी थी. वहीं एक्सीडेंटल डेथ बताकर उसका अंतिम संस्कार करने वाले थे.

डूंगरपुर जिले के एसपी कुंदन कवरिया ने एसपी ऑफिस में पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि गत 9 अगस्त को सागवाडा नगर की पुनर्वास कॉलोनी निवासी हेमंत पुत्र सुखलाल जोशी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. वहीं परिजन उसका अंतिम संस्कार करने वाले थे, लेकिन किसी रिश्तेदार ने पुलिस को फोन कर मौत के संदिग्ध होने की सूचना दी थी. जिस पर पुलिस ने श्मशान घाट से शव को जब्त करते हुए उसका सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर जांच शुरू की.

पढ़ें: कोटा: पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध मौत, एमबीएस अस्पताल और थाने के बाहर हुआ हंगामा

इधर जांच के दौरान आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुलिस को हेमंत की हत्या का पता चला. जिस पर पुलिस ने मृतक हेमंत की बेटे मुकेश जोशी और उसकी पत्नी सुशीला जोशी से पूछताछ की, तो दोनों ने एक युवक के साथ मिलकर हेमंत की हत्या करना कबूल किया. जिस पर पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके बेटे को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. इधर हत्या के पीछे के कारणों के बारे में आरोपी मुकेश ने बताया कि उसकी विधवा बहन योगिता का डायालाल उर्फ दीपक से प्रेम प्रंसग व अवैध सम्बन्ध थे.

पढ़ें: अलवर: अविवाहित 50 साल के व्यक्ति की संदिग्ध मौत, जांच जारी

जिसको लेकर उसके पिता हेमंत को एतराज था. इसी के चलते हेमंत ने 8 अगस्त को अपनी बेटी की चाय में विषाक्त पदार्थ मिलाकर पिला दिया था. योगिता को गंभीर हालत में सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया था. इधर इसी बात को लेकर हेमंत व उसकी पत्नी सुशीला और बेटे मुकेश में विवाद हो गया. इस दौरान योगिता का प्रेमी डायालाल भी वहां आ गया. मुकेश ने अपने पिता हेमंत पर लाठी से वार किया और डायालाल ने भी उस पर लाठीयां बरसाई. जिसके चलते हेमंत की मौत हो गई. वहीं इसके बाद आरोपियों ने उसे एक्सीडेंटल मौत बताकर अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर ली थी. एसपी ने बताया की मामले में तीसरे आरोपी डायालाल की पुलिस तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.