ETV Bharat / state

Nephew Kills Uncle: पत्नी को चाचा के साथ देखकर आग बबूला हुआ भतीजा, गुस्से में लट्ठ से किया हमला, चाचा की मौत

author img

By

Published : Jun 11, 2023, 12:21 PM IST

डूंगरपुर में एक भतीजे ने अपने ही चाचा को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, ये पूरा वाकया अवैध संबंध से जुड़ा है. आरोपी भतीजों को उसकी पत्नी पर शक था और उसने पत्नी को चाचा के साथ पकड़ लिया. ऐसे में उसने गुस्से में चाचा पर लट्ठ से हमला कर दिया. इस हमले में गंभीर रूप से जख्मी चाचा की मौत हो (Nephew killed uncle in Dungarpur) गई.

Nephew Killed Uncle
Nephew Killed Uncle

डूंगरपुर. जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों के चलते एक भतीजे ने अपने ही चाचा की हत्या कर दी. आरोपी गुजरात में मजदूरी करता था और शनिवार को अचानक घर लौटा था. इसी क्रम में पत्नी को चाचा के साथ देखकर आग बबूला हो गया और गुस्से में चाचा पर लट्ठ से हमला कर दिया. हमले के दौरान सिर में गंभीर चोट लगने से चाचा वहीं ढेर गया. आनन-फानन में परिजन उसे उदयपुर अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. फिलहाल शव को डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

दोवड़ा थानाधिकारी हेमंत चौहान ने बताया कि उक्त घटना खजुरिया ग्राम की है. शंकर (45) पुत्र थावरा भगोरा मीणा गांव में ही मजदूरी का काम करता है. जबकि उसका भतीजा प्रकाश (30) पुत्र मणिलाल भगोरा गुजरात में मजदूरी करता है. आरोपी प्रकाश को उसकी पत्नी पर शक था. ऐसे में वो शनिवार शाम करीब 6.30 बजे अपने गांव चला आया, लेकिन वह अपने घर नहीं गया. वहीं, रात करीब 10 बजे वो अचानक घर गया. उस समय प्रकाश की पत्नी उसके चाचा के साथ नजर आई. इससे उसे गुस्सा आ गया और उसने लट्ठ से चाचा की पिटाई शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें - दुर्घटना के बाद कार चालक को टोकने पर साथियों के साथ चाकू से हमला, चार घायल

इस हमले में चाचा गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसके बाद उसे आनन-फानन में डूंगरपुर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन हालत अधिक गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे उदयपुर रेफर कर दिया. इस बीच उदयपुर जाने के क्रम में उसकी रास्ते में ही मौत हो गई. ऐसे में परिजन शव को वापस डूंगरपुर लेकर पहुंचे.

घटना की सूचना पर दोवड़ा थाना पुलिस भी मौके पहुंची. शव को फिलहाल डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. वहीं, पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. पुलिस आरोपी भतीजे प्रकाश की तलाश कर रही है. मृतक शंकर की पत्नी चित्तौड़गढ़ जिले में आजीविका मिशन में समूह बनाने का काम करती है. जबकि प्रकाश की एक बेटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.