ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री के निशाने पर केंद्र सरकार, बोले- चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश में दंगे भड़का रही भाजपा

author img

By

Published : May 13, 2022, 3:49 PM IST

Bhanwar Singh Bhati in Dungarpur
डूंगरपुर में भंवर सिंह भाटी का दौरा

ऊर्जा मंत्री और डूंगरपुर प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी शुक्रवार को (Bhanwar Singh Bhati in Dungarpur) डूंगरपुर जिले के प्रवास के दौरान जिला परिषद सभागार में मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी ने राज्य सरकार की 3 साल की उपलब्धियों को गिनाया. वहीं भाजपा पर निशाना भी साधा.

डूंगरपुर. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और डूंगरपुर प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी डूंगरपुर जिले के प्रवास (Bhanwar Singh Bhati in Dungarpur) पर शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में मीडिया से रूबरू हुए. पत्रकार वार्ता में मीडिया से रूबरू होते हुए प्रभारी मंत्री ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा केंद्र में भाजपा की सरकार है. चुनाव के दौरान भाजपा ने देश से महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार कम करने के वादे किए थे. लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार इन वादों पर खरी नहीं उतर पाई है. देश में पेट्रोल, डीजल, रसोई गेस के दामों में लगातार बढ़ोतरी होने से महंगाई आसमान छू रही है.

निर्माण और खाद्य सामग्री महंगी हो गई है, जिससे आम आदमी का आज घर चलाना दूभर हो गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के इन मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए हिंदुत्व, धर्म और जाति के नाम पर दंगे करवा कर रही है. कुछ ऐसे ही हाल भाजपा ने राजस्थान में कर दिए हैं. करोली, अलवर, जोधपुर जिलों में हुए दंगे भड़काने का काम भाजपा ने किया और उसका ठीकरा राजस्थान सरकार के ऊपर फोड़ा जा रहा है.

डूंगरपुर में भंवर सिंह भाटी का दौरा

पढे़ं. बिजली संकट पर ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी का छलका दर्द, बोले- इस संकट में भी कोयला नहीं दे रही केंद्र सरकार

उन्होंने कहा की राजस्थान में चुनाव अगले साल होने जा रहे हैं. आरोप लगाया कि सत्ता पाने के लिए भाजपा राजस्थान में (Bhanwar Singh Bhati Targets BJP in Dungarpurs) अशांति फैलाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने साफ कहा की प्रदेश में अशांति और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ, चाहे वो किसी भी धर्म-जाति और संगठन के हो उन्हें बक्शा नहीं जाएगा.

कांग्रेस सरकार की बताई उपलब्धियां: प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने प्रदेश कांग्रेस सरकार की 3 साल की उपलब्धियों को भी गिनाया. उन्होंने कहा की राजस्थान सरकार ने शिक्षा, चिकित्सा, उद्योग, कृषि, बिजली और सड़क सभी क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य किए हैं. उन्होंने बताया कि चिकित्सा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने चिरंजवी स्वास्थ्य बीमा योजना की राशी 10 लाख तक की है. वहीं 5 लाख का एक्सीडेंट बीमा भी किया है. प्रदेश में 33 में से 30 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले हैं. शिक्षा क्षेत्र में महात्मा गांधी स्कूल, स्कूलों को क्रमोन्नत करने के काम के साथ उच्च शिक्षा के लिए तहसील स्तर पर कॉलेज खोलने की घोषणा की है.

पढ़ें. Water Scarcity in Alwar: पानी की समस्या को लेकर सैकड़ों लोगों ने बहरोड़ सड़क मार्ग को किया जाम

बिजली के क्षेत्र में घरेलू उपभोक्ताओं को 50 यूनिट तक बिजली फ्री और उससे अधिक यूनिट में सब्सिडी की भी सौगात दी है. किसान मित्र उर्जा योजना में प्रदेश में 9 लाख किसानो के बिल फ्री हो गए हैं. मनरेगा में रोजगार के दिन 100 से बढाकर 125 दिन और शहरी क्षेत्र में भी 100 दिन के रोजगार की गारंटी के लिए योजना शुरू की है. सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को बहाल करने का भी काम किया है.

जलापूर्ति करने के निर्देश: पत्रकार वार्ता के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट का सवाल जब मंत्री से किया गया तो इसमें जिला प्रशासन की लापरवाही सामने आई. जिला प्रशासन और जलदाय विभाग ने जिले में 90 गांवों को जल संकट से प्रभावित माना है, इन गांवो में पानी के टैंकर चलाने के लिए प्रशासन ने टेंडर भी किए हैं. लेकिन प्रशासन की ओर से इन गांवों में अभी तक एक भी टैंकर से पानी की सप्लाई नहीं की गई है. ऐसे में जिला प्रभारी मंत्री ने जल संकट प्रभावित गांवो में मांग के अनुसार पेयजल आपूर्ति टैंकरों से करने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.