ETV Bharat / state

डूंगरपुर: अवैध शराब तस्कर नाकेबंदी तोड़कर कार छोड़ हुए फरार, कार से शराब जब्त

author img

By

Published : May 14, 2021, 6:17 PM IST

डूंगरपुर में धंबोला थाना पुलिस ने शराब से भरी एक कार को जब्त किया है. तस्कर पुलिस नाकेबंदी तोड़ने के बाद कार को छोड़कर फरार हो गए, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

डूंगरपुर न्यूज  अवैध शराब तस्कर  कार से शराब जब्त  शराब तस्करी  क्राइम इन डूंगरपुर  Crime in Dungarpur  Liquor smuggling  Seized liquor from car  Illegal liquor smuggler  Dungarpur News
कार से शराब जब्त

डूंगरपुर. धंबोला थाना पुलिस ने शराब से भरी एक कार को जब्त किया है. वहीं तस्कर पुलिस नाकेबंदी तोड़ने के बाद कार को छोड़कर फरार हो गए, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

धंबोला थाना पुलिस के अनुसार, मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि शराब से भरी एक कार से अवैध शराब की गुजरात तस्करी की जा रही है. इस पर सागवाड़ा पुलिस की ओर से पीठ-सरथुना मार्ग पर नाकेबंदी कर दी गई. इस दौरान मुखबिर के बताए अनुसार एक कार आई, जिसे रुकने का इशारा किया गया. लेकिन चालक तेज रफ्तार कार को भगाते हुए पुलिस नाकेबंदी तोड़कर कार लेकर भाग निकला. इस पर पुलिस ने उनका पीछा शुरू कर दिया. इधर, पुलिस को पीछा करते देख शराब तस्कर कुछ आगे जाकर कार को छोड़कर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: अलवर: अवैध शराब बेचते हुए एक व्यक्ति गिरफ्तार, कई थानों में मुकदमें दर्ज

पुलिस ने कार से भरी अवैध शराब जब्त की है. कार से 27 कार्टन अंग्रेजी शराब मिली है. इधर, पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस फरार शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है. जब्त शराब को तस्करी कर गुजरात ले जाने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि तस्कर की गिरफ्तारी के बाद ही इसके बारे में पता चल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.