ETV Bharat / state

डूंगरपुर: बेवजह घुमने वालों पर पुलिस ने चलाएं लट्ठ, बाइक जब्त, अब सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर में रहेंगे

author img

By

Published : May 3, 2021, 4:22 PM IST

राजस्थान में हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं, डूंगरपुर में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. सोमवार को जिले में पुलिस ने बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर लाठियां बरसाई और कई लोगों के वाहनों को भी जब्त किया. इसके साथ ही पुलिस ने लोगों के चालान काट उन्हें सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया.

डूंगरपुर हिंदी न्यूज , Dungarpur Hindi News
डूंगरपुर में पुलिस ने बेवजह घूमने वाले लोगों पर चलाई लाठियां

डूंगरपुर. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार ने रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लागू कर दिया है. बावजूद कई लोग सरकारी नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है. ऐसे लोगो के खिलाफ पुलिस ने अब सख्ती बढ़ा दी है. पुलिस ने बिना वजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर लट्ठ बरसाएं और लोगों को भगाया. वहीं कई लोगों की बाइकें जब्त करते हुए उन लोगों को सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है.

डूंगरपुर में पुलिस ने बेवजह घूमने वाले लोगों पर चलाई लाठियां

जिले में कोरोना संक्रमण तेज रफ्तार से फैल रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए सरकार से लेकर प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है. बावजूद कई लोग नियमों की अवहेलना करते हुए बेवजह ही घुमने-फिरने के लिए सड़कों पर निकल रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लेते हुए 11 बजे बाजार बंद होते ही सख्ती बरतना शुरू कर दिया है.

पुलिस ने सोमवार को शहर के प्रमुख मार्गों पर बिना वजह घूम रहे लोगों पर लट्ठ बरसाए और लोगों को भगाया. वहीं भीड़ में मौजूद जो लोग असली वजह नहीं बता सके उन लोगों के वाहन पुलिस ने जब्त करते हुए उन्हें सुरपुर क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया.

पढ़ें- कोटा : रेलवे अंडरपास के निर्माण के दौरान हादसा, मिट्टी ढहने से 4 मजदूर दबे, 1 की मौत

वहीं कई लोग बाहर घूमने के लिए बहानेबाजी भी करते रहें हैं, उन्हें भी पुलिस ने पकड़ लिया. कई लोगों के चालान की कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया. कोतवाली सीआई दिलीदान ने बताया कि कोविड गाइडलाइन और रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े का उललंघन करने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.