ETV Bharat / state

गणेश घोघरा का मोदी सरकार पर हमला, कहा- जनता में झूठ फैलाया...कोरोना से मौत के आंकड़े छुपाए

author img

By

Published : May 7, 2022, 6:33 PM IST

यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और डूंगरपुर कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने मोदी सरकार (Ghoghra target Modi government in dungarpur) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जनता के सामने झूठ फैलाया है. उन्होंने मोदी सरकार पर कोरोना से मौत के आंकड़ों को छुपाने का आरोप लगाया.

Ghoghra target Modi government in dungarpur
गणेश घोघरा का मोदी सरकार पर हमला

डूंगरपुर. विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से भारत में 47 लाख मौतें हुई हैं. ये आंकड़े सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई है. डूंगरपुर जिले से कांग्रेस विधायक व यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा ने केंद्र की सरकार (Ghoghra target Modi government in dungarpur) पर निशाना साधा है. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष घोघरा ने केंद्र की ओर से कोविड काल में लापरवाही बरतने और मौतों के आंकड़ों को छिपाने के आरोप लगाये हैं.

डूंगरपुर कांग्रेस विधायक व यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा के साथ डूंगरपुर प्रधान कांता कोटेड और अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से कोविड के कारण देश में हुई 47 लाख मौत के मामले में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा ने कहा की ये शर्म की बात है की कोविड काल में केंद्र सरकार ने मौतों के आंकड़ो को छिपाया. उन्होंने कहा की केंद्र सरकार ने कोविड से 4.8 लाख लोगों के मौत होने की बात कही थी, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से बताये गए 47 लाख मौत के आंकड़े ने केंद्र सरकार की पोल खोल दी है.

पढ़ें. Rajasthan Power Crisis : कोरोना और बढ़ती महंगाई के बाद अब कोयले संकट की जिम्मेदारी से बच रही केंद्र सरकार - डोटासरा

उन्होंने इस मामले में केंद्र सरकार पर लापरवाही बरतने व तथ्य छिपाने के आरोप लगाए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जहा देश में लोग कोरोना व कोरोना से उपजे संकट के चलते भूख से लोग काल का ग्रास बन रहे थे. वहीं केंद्र की मोदी सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर चुनावी रैलियों में व्यस्त थी. इस मौके पर विधायक व यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा ने केंद्र सरकार से विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से बताए गए 47 लाख लोगों के परिवारों को प्रति परिवार 4 लाख रुपए मुआवजे की मांग की है. उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर यूथ कांग्रेस प्रदर्शन भी करेगी.

महंगाई पर केंद्र पर साधा निशाना
विधायक और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा ने केंद्र की मोदी सरकार को महंगाई के मुद्दे पर भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश में महंगाई कम करने के साथ ही अच्छे दिन लाने का दावा किया था लेकिन आज हालात बदतर हो गए हैं. देश में महंगाई बढ़ती ही जा रही है. पेट्रोल-डीजल व घरेलू गैस के दाम लगातार बढ़ने से आम आदमी की कमर टूट गई है. उन्होंने केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर तंज कसते हुए महंगाई के लिए प्रधानमंत्री को चुडिया पहनाने की नसीहत दी है. वहीं विधायक घोघरा ने कहा की महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी आम जनता के साथ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.