ETV Bharat / state

डूंगरपुर : ट्रैक्टर के शोरूम में लगी आग, लाखों को सामान जल कर राख

author img

By

Published : Apr 30, 2020, 11:55 PM IST

डूंगरपुर के बिछीवाड़ा क्षेत्र में एनएच-8 पर स्थित बाइक और ट्रैक्टर के शोरूम में अचानक लगने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शोरूम लॉकडाउन के कारण बंद था, जिसके चलते लाखों की गाड़ियां जल गई.

डूंगरपुर न्यूज, dungarpur news
ट्रैक्टर-बाइक के शो रूम में आग लगने से लाखों के वाहन जले

डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के एनएच- 8 पर बिछीवाडा में बाइक और ट्रैक्टर के शोरूम में अचानक आग लग गई. आग से लाखों की बाइक और ट्रैक्टर जलकर खाक हो गए. घटना के वक्त शोरूम लॉकडाउन के कारण बंद था.

मामले के अनुसार बिछीवाड़ा में नेशनल हाइवे आठ पर स्थित बाइक और ट्रैक्टर शोरूम से गुरुवार शाम के समय अचानक धुंआ और आग की लपटे उठने लगी. यह देख आसपास के लोगों में हडकंप मच गया और लोग दौड़कर मौके पर पंहुचे. आग की लपटें देखकर लोग पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे.

ये पढ़ें: कोटा से 58 बसों में महाराष्ट्र के 1204 छात्र अपने गृह जिलों को हुए रवाना

सुचना पर बिछीवाड़ा थाना भी पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं लोगों की भीड़ लग गई. आग की सुचना पर डूंगरपुर नगर परिषद से फायर ब्रिगेड की दो गाडियां भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिया.

इधर, दमकल की गाडियों के अलावा मौके पर मौजूद लोगों ने अपने स्तर पर भी टेंकर लगाकर आग बुझाने के प्रयास किये. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इधर, आग से शोरूम में रखे ट्रैक्टर और बाइक जल गए, जिससे लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. वहीं आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.