ETV Bharat / state

बड़ा हादसा टला: LPG से भरे टेंपो में लगी आग, लोगों ने टंकिया उतारकर बुझाई आग

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 12:35 PM IST

राजस्थान में डूंगरपुर जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया. दरअसल, रसोई गैस (LPG) से भरे एक टेम्पो में अचानक आग लग गई.

रसोई गैस से भरे टेंपो में लगी आग, Fire in a tempo, टेम्पो में शोर्ट सर्किट
रसोई गैस (LPG) से भरे टेंपो में लगी आग

डूंगरपुर. शहर के नया बस स्टैंड के सामने एक रसोई गैस (LPG) सिलेंडर से भरे टेम्पो में आग गई. लेकिन चालक की सूझबूझ और लोगों के सहयोग से बड़ा हादसा होने से टल गया.

जिले के कोतवाली थानांतर्गत शहर में नया बस स्टैंड के पास शुक्रवार को बड़ा हादसा होने से टल गया. जानकारी के अनुसार शहर में नया बस स्टैंड के पास गैस सिलेंडर से भरा एक टेम्पो निकल रहा था. तभी अचानक टेम्पो में शॉर्ट सर्किट हुआ और धुंआ निकला. हालांकि, इसके बाद टेम्पो चालक ने सूझबुझ दिखाते हुए टेम्पो को सड़क किनारे खड़ा कर दिया.

यह भी पढ़ें- जयपुर में बढ़ रहा है डेंगू का प्रकोप, एसएमएस अस्पताल में 5 मरीजों की गई जान

60 सिलेंडर से भरा था टेम्पो

घटना के बाद ट्रैफिक पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे और अन्य लोगों की मदद से टेम्पो से भरे गैस सिलेंडर को नीचे उतारा. बता दें कि टेम्पो में 60 सिलेंडर भरे हुए थे. ऐसे में गनीमत रही कि शॉर्ट सर्किट के बाद टेम्पो में आग नहीं लगी वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.