ETV Bharat / state

डूंगरपुर: तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, चालक फरार

author img

By

Published : May 13, 2021, 5:41 PM IST

डूंगरपुर के दोवड़ा थाना क्षेत्र में इंदौड़ा पंचायत के रघुनाथपुरा गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं घटना को लेकर लोगों ने आक्रोश जताया.

सड़क हादसा  डूंगरपुर न्यूज  हादसे में मौत  डूंगरपुर में हादसा  ट्रैक्टर ने बुजुर्ग को कुचला  Accident in Dungarpur  Accidental death  Dungarpur News  road accident  High speed tractor
ट्रैक्टर की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

डूंगरपुर. दोवड़ा थाना क्षेत्र में इंदौड़ा पंचायत के रघुनाथपुरा गांव में हादसा हुआ है. हादसे में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं घटना को लेकर लोगों ने आक्रोश जताया.

ट्रैक्टर की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

दोवड़ा थाना पुलिस के अनुसार, रघुनाथपुरा निवासी खेमजी कलासुआ (60) सामान खरीदने के लिए घर से निकला था. रास्ते में सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने खेमजी को चपेट में ले लिया. हादसे में खेमजी के सिर और हाथ-पैर पर कई जगह चोटें आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं अज्ञात चालक मौके से ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आक्रोश जताया.

यह भी पढ़ें: भरतपुर: कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराकर 10 फीट गड्ढे में गिरी, 2 गंभीर घायल

घटना की सूचना पर दोवड़ा थाना पुलिस मौके पर पंहुची. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने शव को डूंगरपुर मोर्चरी रखवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस ने मृतक के पुत्र नानजी की रिपोर्ट पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तेज गति से लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाने का केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ट्रैक्टर की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.