ETV Bharat / state

ED का आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा के घर पर छापा, CRPF के जवान घर के बाहर हैं तैनात

author img

By

Published : Jun 5, 2023, 1:35 PM IST

Updated : Jun 5, 2023, 2:00 PM IST

प्रदर्तन निदेशालय की टीम आज आरपीएससी के मेंबर बाबूलाल कटारा के घऱ पर छामा मारा है. इस वक्त घर में कटारा की पत्नी और बेटा मौजूद है. फिलहाल ईडी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

डूंगरपुर. आरपीएससी पेपर लीक मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम आज सोमवार सुबह डूंगरपुर जिले में स्थित बाबूलाल कटारा के घर पहुंच गई. घर के बाहर केंद्रीय पुलिस बल को तैनात किया है. जबकि घर के अंदर कटारा परिवार के 2 लोगों की मौजूदगी में जांच पड़ताल किया जा रहा हैै. हालाकि कोई भी अधिकारी जांच को लेकर किसी तरह का कोई आधिकारिक बयान नहीं दे रहे हैं.

शहर के सुभाषनगर कॉलोनी में आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा का घर है. आज सोमवार सुबह जयपुर नंबर प्लेट की 2 इनोवा कार में करीब 10 अधिकारी और सुरक्षाकर्मियों की टीम पहुंची है. ईडी के अधिकारियों के साथ ही केंद्रीय पुलिस बल के सशस्त्र जवान घर के बाहर चारों ओर तैनात कर दिए गए हैं. इसके बाद ईडी के अधिकारी घर के अंदर चले गए. इस वक्त घर में बाबूलाल कटारा की पत्नी और उसका बेटा मोजूद है. ईडी की टीम परिवार के लोगों से पूछताछ कर रही है. वहीं बाबूलाल कटारा के आरपीएससी मेंबर रहते मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों की जांच कर रही है. हालाकि जांच से जुड़े किसी भी अधिकारी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. इसके अलावे गैर आधिकारिक बयान भी नहीं दिया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि ईडी की जांच पूरी होने के बाद ही कुछ जानकारी मिल सकेगी. फिलहाल न तो कोई घर के अंदर जा सकता है न ही कोई बाहर आ सकता है.
बता दें कि पेपर लीक मामले में बाबूलाल कटारा के साथ उसका भांजा भी पकड़ा गया था. आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा ने अपने भांजे विजय डामोर के माध्यम से ही पेपर बेचा था. पुलिस ने उसके भांजे विजय को भी गिरफ्तार कर लिया है. दोनों मामा और भांजे अभी जेल की सलाखों के पीछे हैं. एसओजी ने आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा के घर पहले तलाशी ली थी. उस समय पेपर लीक में मिले 51 लाख रुपए बरामद भी किए थे. जबकि भानजे विजय के घर से गिफ्ट में मिला सोने का कड़ा बरामद किया गया था. इसके बाद से पेपर लीक मामले में ईडी की जांच की बात भी सामने आ रही है.

पढ़ें बाड़मेर में ईडी की दस्तक, ठेकेदार के घर पर चल रही है कार्रवाई

Last Updated :Jun 5, 2023, 2:00 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.