ETV Bharat / state

कोरोना काल में श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज ने जुटाएं 8 लाख रुपये का फंड, समाज के पीड़ित लोगों को मिलेगी मदद

author img

By

Published : May 25, 2021, 9:29 AM IST

कोरोना काल में हर कोई पीड़ित है, कई परिवार कोरोना की चपेट में आने से टूटकर बिखर गए है. ऐसे परिवारों की मदद के लिए अब श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज बारां चौखला ने अनूठी पहल की है. समाज ने कोरोना काल में सोशल मीडिया के जरिए 8 लाख रुपये का फंड जुटाया, जिसका उपयोग कोरोना में पीड़ित समाज के लोगों को आर्थिक रूप से मदद करने में होगा, ताकि वे परिवार किसी तरह से परेशानी में नहीं जिए.

श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज ने जुटाए फंड, Shrigaud Brahmin Society raised funds
श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज ने जुटाए फंड

डूंगरपुर. डेढ़ साल से चल रही कोरोना महामारी के कारण कई लोगों के काम धंधे छूट गए, तो कई लोग बेरोजगार हो गए. ऐसे में उनके पास किसी तरह का काम धंधा नहीं होने से आर्थिक संकट से गुजर रहे है. वहीं कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से कई परिवारों के सामने आर्थिक बोझ बढ़ गया. खासकर परिवार के मुखिया की मौत के बाद उनकी विधवा पत्नी और बच्चों की परवरिश को लेकर समस्याएं सामने लगी है. ऐसे परिवारों की मदद के लिए श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज बारां चौखला ने अनूठी पहल की है.

श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज ने जुटाए फंड

श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज बारां चौखला के अध्यक्ष विनोद जोशी, सचिव पंकज त्रिवेदी ने बताया कि समाज का कोई भी व्यक्ति कोरोना काल में आर्थिक संकट के कारण परेशान नहीं रहे या परिवार के मुखिया की मौत पर उनके सामने आर्थिक समस्या नहीं आए इसके लिए समाज के विशेष कोष का गठन किया गया. इसके लिए श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज बारां चौखला के ही व्हाट्सएप ग्रुप पर कोष की मुहिम शुरू की गई.

पढ़ें- गुरुजी की गंदी हरकत...नशे में धुत होकर महिला कर्मचारी से छेड़छाड़, पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने से भी कतराई

समाज के 6 गांवों वस्सी, पुनाली, नवलश्याम, थाणा, ओड़वाड़िया और बलेवड़ी गांवों के प्रत्येक व्यक्ति ने अपनी स्वेच्छा और क्षमता के अनुसार राशि कोष में जमा करवाई. वहीं समाज की इस बेहतरीन पहल में कई सरकारी कर्मचारी, युवा और हर वर्ग ने जुड़ते हुए राशि दान की. समाज के कोषाध्यक्ष हीरालाल गामोट ने बताया कि इस पहल का असर इतना अच्छा रहा कि महज 12 दिनों में ही 8 लाख 16 हजार 275 रुपये का कोष समाज में जमा हो गया. उन्होंने बताया कि समाज की ओर से स्थाई कोष का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें समाज के हर वर्ग के जरूरतमंद लोगों को फायदा मिलेगा. वहीं समाज के कोष निर्माण की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी.

विधवा और उनके बच्चों को मिलेगी आर्थिक मदद

डूंगरपुर से समाज के मुखिया महेश त्रिवेदी ने बताया कि इस कोष का उपयोग समाज के पीड़ित और जरूरतमंद लोगों के मदद के लिए किया जाएगा. उन्होंने बताया कि खासकर कोरोना के कारण जिस परिवार के मुखिया की मौत हो गई और इसके बाद उस परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है. ऐसी विधवा महिलाओं के साथ ही उनके बच्चों को आर्थिक रूप से सहयोग के लिए यह राशि दी जाएगी, जिससे कोरोना में वह परिवार किसी तरह की परेशानी से नहीं जूझना पड़े. समाज अध्यक्ष विनोद जोशी पुनाली, विजय जोशी थाणा, रामेश्वर त्रिवेदी नवलश्याम, भूपेंद्र गामोट वस्सी, नर्वदाशंकर दवे पुनाली, प्रभु पंडया वस्सी की ओर से समाज के इस कोष में बड़ी राशि देकर अन्य लोगो को भी प्रेरित किया.

पढ़ें- गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी के आगे झुकी वेदांता ग्रुप की कंपनी, इन मांगों पर बनी सहमति...

कोष प्रबंधन के लिए बनाई कमेटी

कोष के प्रबंधन को लेकर भी समाज ने एक कमेटी का गठन किया है. इसमें समाज के संरक्षक विद्याशंकर जोशी, समाज अध्यक्ष विनोद जोशी, सचिव पंकज त्रिवेदी, सहसचिव मधुरेश त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष हीरालाल गामोट, सहकोषाध्यक्ष हरीश गामोट के अलावा सभी 6 गांवों के प्रमुख (लाकड़ियात) को इसमें शामिल किया गया है। इसके अलावा वित्त प्रबंधन कमेटी में महेश त्रिवेदी, फुलशंकर त्रिवेदी, दुर्गाशंकर गामोट, हरीश गामोट, केशव पंडया, मुकेश जोशी, जयप्रकाश जोशी, अरविंद गामोट, ललित भट्ट को शामिल किया गया है.

बच्चों के शिक्षा की जिम्मेदारी भी उठाएगा समाज

समाज के सचिव पंकज त्रिवेदी व सहसचिव मधुरेश त्रिवेदी ने बताया कि कोरोना के कारण समाज के किसी व्यक्ति की मौत हो जाने पर पात्र व्यक्तियों के बच्चो की शिक्षा की जिम्मेदारी भी समाज की ओर से उठाई जाएगी. उन बच्चो के पढ़ाई-लिखाई की सामग्री समाज की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि उन बच्चों की शिक्षा में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आए. साथ ही समाज के प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित भी किया जाएगा.

जन्मदिन, शादी की सालगिरह पर भी करने लगे दान

समाज की ओर की गई इस पहल में जन्मदिन, शादी की सालगिरह जैसे खास मौके पर भी अब समाज के लोग दान करने लगे है, जिससे समाज का स्थायी कोष मजबूत होगा. कोषाध्यक्ष ने बताया कि जन्मदिन, शादी की सालगिरह, पुण्यतिथि या किसी अन्य कार्यक्रम को लेकर भी लोग समाज कोष में राशि जमा कर सकेंगे, जिसका उपयोग समाज हित मे किया जाएगा.

पढ़ें- राठौड़ का 'लैटर बम' : वेंटिलेटर पर रोगियों की मौत की डेथ ऑडिट कराने की मांग...राजेन्द्र राठौड़ ने लिखा पत्र

कोरोना पीड़ित परिजनों के लिए शुरू किया आश्रय स्थल

समाज की ओर से कोरोना पीड़ित व्यक्तियों के ठहरने और खाने-पीने जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए भी पहल की है. स्वर्गीय हीरालाल उपाध्याय श्रीगौड़ भवन में कोरोना पीड़ित परिजनों के लिए आश्रय स्थल बनाया गया है. जहां पर अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों के ठहरने की व्यवस्था रहेगी. वहीं इन लोगों के खाने-पीने के लिए समाज के मिलिंद त्रिवेदी की ओर से निःशुल्क भोजन भी उपलब्ध करवाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.