डूंगरपुर हिंसा: उपद्रव मामले में 35 FIR दर्ज, 55 उपद्रवी गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 29, 2020, 3:42 PM IST

55 miscreants arrested in Dungarpur violence

डूंगरपुर हिंसा मामले में पुलिस ने 35 एफआईआर दर्ज की है. इसके साथ ही 55 उपद्रवियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. फिलहाल, हालात सामान्य हो गए हैं और हाईवे भी शुरू कर दिया गया है.

डूंगरपुर. जिले में एनएच-8 पर उपद्रव के बाद अब स्थितियां सामान्य होने लगी हैं तो वहीं उपद्रव मामले को लेकर पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने अब तक मामले में 35 एफआईआर दर्ज की है, जिसमें करीब 3 हजार लोगों के खिलाफ उपद्रव कर माहौल बिगाड़ने का केस दर्ज किया गया है. अब तक 55 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही है.

डूंगरपुर हिंसा में 55 उपद्रवी गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि नेशनल हाईवे 8 पर मोतली मोड़, भुवाली, शिशोद में स्थितियां सामान्य हो चुकी हैं और पुलिस की ओर से लगातार हाईवे पर गश्त की जा रही है. हाईवे सुचारू रूप से चालू है. उन्होंने बताया कि एनएच 8 पर उपद्रव मामले में अब तक जिले के बिछीवाड़ा और सदर थाने में अलग-अलग 35 मुकदमें दर्ज किए गए हैं जिसमें 3 हजार से ज्यादा लोगों के खिलाफ हाईवे जाम करने, पथराव, लूटपाट, आगजनी, सरकारी संपत्ति को नुकसान पंहुचाने, पुलिस के साथ मारपीट के केस दर्ज किए हैं.

यह भी पढ़ें: राजस्थान : विधायकों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक कोटा में मिला, मुंबई और कर्नाटक में फैल गई थी सनसनी

इस मामले में 55 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एसपी ने बताया कि उपद्रव मामले को लेकर अब पुलिस की ओर से अलग-अलग टीमें गठित की गई है जो दबिश दे रही हैं और अन्य उपद्रवियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे हैं. वहीं लूटपाट का माल बरामदगी का भी प्रयास किया जा रहा है. उपद्रव के बाद अब स्थितियां सामान्य हो रही हैं.

वहीं आईजी रेंज उदयपुर विनीता ठाकुर ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें डीआईजी अंशुमान भौमिया, एसपी जयपुर ग्रामीण शंकरदत्त शर्मा, डूंगरपुर एसपी जय यादव सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में उपद्रव के बाद जिले में वर्तमान हालातों के साथ ही कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। वहीं जिले में गुजरात की रैपिड एक्शन फोर्स, एसडीआरएफ, एसटीएफ के अलावा भारी पुलिस बल तैनात है जो लगातार जिले में हालातो पर निगरानी रखे हुए है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.