ETV Bharat / state

वसुंधरा राजे के आने से पहले कथा से निकल गए सतीश पूनिया, पूर्व सीएम ने दिया एकजुट रहने का संदेश

author img

By

Published : Apr 13, 2023, 7:41 PM IST

राजस्थान में वसुंधरा राजे और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के बीच की अदावत किसी से छिपी नहीं है. इसकी एक झलक यहां डूंगरपुर में आयोजित श्रीमद भागवता कथा में फिर देखने को मिली. यहां वसुंधरा राजे के पहुंचने से पहले सतीश पूनिया वापस लौट गए. इसके बाद पूर्व सीएम ने लोगों को एकजुट रहने का संदेश भी दिया.

Dungarpur Vasundhara Raje vs Satish Poonia
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने दिया एकजुट रहने का संदेश

वसुंधरा राजे के आने से पहले कथा से निकल गए सतीश पूनिया

डूंगरपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया गुरुवार को डूंगरपुर जिले के दौरे पर पहुंचीं थीं. म्याला में आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा की ओर से आयोजित श्रीमद भागवत कथा में वह शामिल हुईं. इसी कथा में गुरुवार सुबह भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी पहुंचे थे. वसुंधरा राजे के आने से पहले ही वे चले गए. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में उनके बीच चल रही खींचतान को फिर से बल मिल गया.

ये भी पढ़ेंः वसुंधरा और सतीश पूनिया मेवाड़-वागड़ के दौरे पर, मां त्रिपुरा सुंदरी के दरबार में लगाई हाजिरी

उत्तम स्वामी व अच्युतानंद महाराज से लिया आशीर्वादः भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया सुबह 10 बजे म्याला भागवत कथा में पहुंचे थे. वहां उन्होंने कथावाचक आचार्य उत्तम स्वामी महाराज से आशीर्वाद लिया. सतीश पूनिया ने कहा की वागड़ अंचल से उनका गहरा नाता है. इसलिए वह अक्सर यहां आते रहते हैं. करीब 45 मिनट रुकने के बाद सतीश पूनिया रवाना हो गए. उनके साथ भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा भी थे. सतीश पूनिया के जाने के करीब एक घंटे बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे उदयपुर से बाय रोड म्याला पहुंचीं. उनके साथ श्रीचंद कृपलानी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, मावली विधायक धर्मानारायण जोशी भी साथ थे. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कथावाचक उत्तम स्वामी महाराज के चरणों में माथा टेका और आशीर्वाद लिया. वसुंधरा राजे ने गले में पहली माला को उत्तम स्वामी महाराज को दी. वहीं बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद महाराज से भी आशीर्वाद लिया.

ये भी पढ़ेंः Exclusive : सतीश पूनिया बोले- मेरी श्रद्धा सभी के लिए एक जैसी, वसुंधरा से दूरी और सीपी जोशी पर कही ये बात

वसुंधरा ने सुनाई हनुमान चालीसा की चौपाईः कथावाचक उत्तम स्वामी महाराज ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज आप सब से आशीर्वाद लेने आईं हैं. सबका साथ रहा तो वे लोगों की सेवा में फिर से आएंगी. इसके बाद वसुंधरा राजे ने कहा कि मैं यहां भागवत कथा में आईं हूं. कथा में उत्तमस्वामी महाराजा, महंत अच्युतानंद महाराज के साथ ही यहां बैठे सभी लोगों के दर्शन हो गए. इन सब का आशीर्वाद मिल जाए तो फिर किससे डरना. उन्होंने सचिन पायलट के अनशन को लेकर हनुमान चालीसा की चौपाई "तुम रक्षक काहूं को डरना" पढ़ते हुए कहा कि जब रक्षा करने वाला बैठा है तो फिर किसी भी संकट का डर नहीं है, कर्म करते रहें. उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर, जाति के नाम पर, समाज के नाम पर लोगों को लड़ाने वाले, गुमराह करने वाले कई लोग हैं. वे लोग राजनीति के लिए लड़ाते है और आदिवासी क्षेत्र में भोले भाले लोग बहकावे में आ जाते हैं. सभी लोग एकजुट होकर ऐसे लोगों के खिलाफ खड़े रहें. वसुंधरा राजे समेत सभी नेताओ ने आरती उतारी और आशीर्वाद लेकर रवाना हुईं.

विधायक के घर जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैकः पूर्व सीएम वसुंधरा राजे आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा के म्याला घर गईं. जहां आचार्य उत्तम स्वामी महाराज, बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद महाराज, अशोक परनामी समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे. इस दौरान भाजपा से टिकट लेने की होड़ में लगे कई उम्मीदवार भी वसुंधरा से मिलने पहुंचे. कार्यकर्ताओ से फीडबैक के बाद उन्होंने भोजन किया. करीब घंटेभर तक रुकने के बाद वे रवाना हो गईं.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.