ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कबाड़ की आड़ में शराब तस्करी करते पकड़ा ट्रक, एक तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 13, 2021, 12:03 PM IST

डूंगरपुर पुलिस ने सोमवार को एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है, जिसकी बाजार कीमत करीब 6 लाख रुपए है. पुलिस ने मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

Dungarpur Police Action, Rajasthan News
एक तस्कर गिरफ्तार

डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गुजरात बॉर्डर के पास एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है, जिसकी बाजार कीमत करीब 6 लाख रुपए है. इसे तस्करी कर गुजरात ले जा रहे थे. पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें- जयपुरः बॉयोडीजल गोदाम पर पुलिस का छापा, 20 हजार लीटर का मिला भंडारण

बिछीवाड़ा थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि गुजरात बॉर्डर के पास रतनपुर चौकी के सामने नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. इस दौरान उदयपुर की ओर से एक बंद बॉडी ट्रक आते हुए नजर आया, जिसे रुकवाकर चालक से पूछताछ की तो कबाड़ भरा होना बताया. पुलिस को संदेह होने पर ट्रक को खुलवाकर देखा तो अंदर की ओर छुपाकर रखी अवैध शराब की पेटियां मिली.

पुलिस ने चालक सुखबीर सिंह नाई निवासी जीतपुरा हरियाणा से पूछताछ की तो शराब परिवहन को लेकर कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया. जिस पर पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ट्रक से 158 कार्टून शराब बरामद की है, जिसकी बाजार कीमत करीब 6 लाख रुपए है और उसे तस्करी कर गुजरात ले जा रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.