ETV Bharat / state

डूंगरपुर: ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा, 5 ठग गिरफ्तार...100 से ज्यादा वारदातों की बात कबूलीं

author img

By

Published : Apr 14, 2021, 4:36 PM IST

गरपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस टीम ने गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश चल रही है.

5 ठग गिरफ्तार, 100 से ज्यादा ठगी की वारदात,More than 100 online fraud done,  Used to cheat online across the country
अंतर्राज्यीय शातिर गिरोह का खुलासा

डूंगरपुर. देशभर में ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का डूंगरपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिस ने अलग-अलग राज्यों के रहने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने सैकड़ों वारदातों में करोड़ों रुपये की ठगी की वारदातें कबूल की हैं.

अंतर्राज्यीय शातिर गिरोह का खुलासा

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 25 जनवरी को शहर के रामनगर निवासी रिटायर्ड प्रिंसिपल योगेश रोत ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था. उन्होंने बताया था कि अज्ञात बदमाशों ने एसबीआई इंश्योरेंस कंपनी के कार्मिक बनकर 4 माह के दौरान उनसे 43 लाख 50 हजार रुपए ठग लिए. यह पूरी राशि पीड़ित ने खुद टुकड़ों-टुकड़ों में आरोपियों की ओर से बताए गए खातों में जमा कराई थी. कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया था. पीड़ित के बताए गए मोबाइल नंबर और बैंक खातों की डीटेल के आधार पर पुलिस महाराष्ट्र पहुंची और वाशिम निवासी कुरियर कर्मचारी महेंद्र सिंह ठाकुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

पढ़ें: ATM उखाड़ कर गाड़ी में डाल कर ले गए शातिर लुटेरे, CCTV में कैद हुई ये वारदात

महेंद्र सिंह से पूछताछ में खुलासा हुआ कि 8 से ज्यादा लोग मिलकर एसबीआई इंश्योरेंस कंपनी के फर्जी कार्मिक बनकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करते हैं. इस पर पुलिस ने महेंद्रसिंह को गिरफ्तार कर लिया. वहीं उससे मिली जानकारी के आधार पर उत्तरप्रदेश के एटा निवासी भूपेंद्र प्रतापसिंह, उत्तरप्रदेश के अमरोहा निवासी मुकेश कुमार, उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी मेहताब अहमद और दिल्ली निवासी मकसूद अहमद को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने देश के अलग-अलग राज्यों में सैकड़ों लोगों से करीब ढाई करोड़ रुपये की ठगी की वारदातें कबूल की हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.