ETV Bharat / state

डूंगरपुर सीएमएचओ बने डॉ. राजेश शर्मा..संभाला कार्यभार

author img

By

Published : Jan 6, 2021, 5:41 PM IST

प्रदेशभर में तबादलों की बयार है और कई विभागों में भारी उलटफेर हुआ है. ऐसे में डूंगरपुर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के तौर पर डॉ. राजेश शर्मा ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया है.

डूंगरपुर सीएमएचओ बने डॉ. राजेश शर्मा, Dr. Rajesh Sharma becomes Dungarpur CMHO
डूंगरपुर सीएमएचओ बने डॉ. राजेश शर्मा

डूंगरपुर. जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के तौर पर डॉ. राजेश शर्मा ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया है. जबकि इससे पहले कार्यरत सीएमएचओ डॉ. महेंद्र परमार का प्रतापगढ़ डिप्टी सीएमएचओ के रूप में तबादला हो गया है. डॉ. राजेश शर्मा के एक बार फिर डूंगरपुर सीएमएचओ बनने के बाद चर्चाओं का बाजार भी गर्म है.

डूंगरपुर सीएमएचओ बने डॉ. राजेश शर्मा

प्रदेशभर में तबादलों की बयार है और कई विभागों में भारी उलटफेर हुआ है. जिले के चिकित्सा विभाग में भी बुधवार को अचानक मुखिया बदल गए. तबादला सूची में डॉ. राजेश शर्मा को डूंगरपुर सीएमएचओ लगाया गया, जिसके बाद बुधवार सुबह होते ही डॉ. शर्मा दफ्तर पहुंच गए. अचानक डॉ. शर्मा के सीएमएचओ का पदभार संभालते ही विभाग में हड़कंप मच गया.

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उन्होंने भी कुर्सी संभाली. इसके बाद आसपुर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. अलंकार गुप्ता सहित अन्य कार्मिकों ने उनका स्वागत किया. पदभार ग्रहण के बाद सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से चिकित्सा विभाग की जो भी योजनाएं है. उसका फायदा आमजनता को दिलाने का पूरा प्रयास होगा.

पढ़ें- कोचिंग खुलने के एलान के साथ ही कोटा में जमकर झूमे छात्र और हॉस्टल संचालक

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में वैक्सीन की तैयारी चल रही है. जिले में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के भी पूरे प्रयास किए जाएंगे. बता दें कि डॉ. राजेश शर्मा दो साल पूर्व भी डूंगरपुर सीएमएचओ रह चुके है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.