ETV Bharat / state

डूंगरपुर: पथराव और लूटपाट करते हुए उपद्रवी खेरवाड़ा कस्बे तक घुसे, प्रतिनिधि मंडल की वार्ता विफल

author img

By

Published : Sep 25, 2020, 7:27 PM IST

डूंगरपुर में NH-8 पर उपद्रवी बेकाबू हो गए हैं. पथराव और लूटपाट करते हुए उपद्रवी खेरवाड़ा कस्बे तक पहुंच गए हैं. वहीं, प्रदर्शनकारियों से वार्ता को लेकर प्रशासन की ओर से भेजा गया प्रतिनिधि मंडल भी बेरंग लौट आया है

Rajasthan News,  violent protests of ST candidates in Dungarpur
उपद्रवी खेरवाड़ा कस्बे तक घुसे

डूंगरपुर. नेशनल हाईवे 8 पर उपद्रवियों ने तांडव मचा दिया है. दोपहर तक 24 घंटे से डूंगरपुर जिले की सीमा में तोड़फोड़ ओर आगजनी कर रहे उपद्रवी शुक्रवार शाम को उदयपुर जिले की सीमा में घुसपैठ कर गए हैं. खेरवाड़ा कस्बे में उपद्रवियों ने कई दुकानों और होटलों में लूटपाट की. इस दौरान पुलिस को कई बार अपनी जगह से पीछे हटना पड़ा. वहीं, उपद्रव के कारण खेरवाड़ा कस्बा पूरी तरह से बंद हो चुका है. पुलिस ने अभी खेरवाड़ा थाने के सामने मोर्चा संभाला हुआ है.

शिक्षक भर्ती-2018 में रिक्त रही टीएसपी क्षेत्र के अनारक्षित 1167 पदों को एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों से भरने की मांग को लेकर गुरुवार शाम से शुरू हुआ उपद्रव 26 घंटे बाद भी जारी है. उपद्रवियों ने हाईवे पर कब्जा जमाया हुआ है और करीब 12 किलोमीटर तक उपद्रवियों ने कब्जा कर लिया है. अब तक डूंगरपुर जिले में भभक रही उपद्रव की आग शुक्रवार शाम को उदयपुर जिले की सीमा में लग गई. उपद्रवी पुलिस पर पथराव करते हुए खेरवाड़ा कस्बे में घुस गए. इस बीच उपद्रवियों ने खेरवाड़ा में कई दुकानों और होटलों को अपना निशाना बनाया.

पढ़ें- डूंगरपुर में नहीं रुक रहा उपद्रवियों का उत्पात, पुलिस पर फिर पथराव कर दौड़ाया

उपद्रवियों के पथराव के कारण पुलिस पीछे हटती रही और उपद्रवी आगे बढ़ते रहे. उपद्रवियों ने खेरवाड़ा में करीब 3 बसों में आग लगा दी तो वहीं कई वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए उनको भी आग के हवाले कर दिया. वहीं एक शराब के ठेके पर भी जमकर शराब की लूटपाट की. इसके बाद उपद्रवी पथराव करते हुए और पुलिस को दौड़ाते हुए खेरवाड़ा बस स्टैंड तक पंहुच गई और खेरवाड़ा बस स्टैंड पर कब्जा जमा लिया.

खेरवाड़ा पुलिस ने संभाला मोर्चा

पथराव के कारण पीछे हटने से पुलिस ने अब खेरवाड़ा पुलिस थाने के सामने मोर्चा संभाल लिया है. उदयपुर आईजी विनीता ठाकुर, डूंगरपुर कलेक्टर कानाराम, एसपी जय यादव, उदयपुर ग्रामीण एसपी सहित उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और अन्य जिलों के भारी पुलिस बल तैनात हैं. वहीं हाईवे पर स्थिति अनियंत्रित है और पुलिस का कोई कंट्रोल नहीं दिखाई दे रहा है.

पढ़ें- ST अभ्यर्थियों के आंदोलन पर ही भाजपा में दो फाड़, किरोड़ी समर्थन में तो प्रदेश पदाधिकारी दिखे तटस्थ

वहीं, प्रदर्शनकारियों से वार्ता को लेकर प्रशासन की ओर से भेजा गया प्रतिनिधि मंडल भी बेरंग लौट आया है. पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा, पूर्व प्रधान लक्ष्मण कोटेड, मार्क्सवादी पार्टी के नेता गौतम डामोर, पूर्व सरपंच सुखलाल अहारी सहित 10 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल काकरी डूंगरी पर पंहुचकर वार्ता की और समझाइश के प्रयास किए, लेकिन उपद्रवी अपनी मांगों पर अड़े रहे और वार्ता विफल रही. इस कारण प्रतिनिधि मंडल बेरंग वापस लौट आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.