ETV Bharat / state

20 लाख रुपए की गबन मामले में डाक सेवक गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

author img

By

Published : Apr 21, 2023, 6:27 PM IST

Dungarpur post office embezzlement case
Dungarpur post office embezzlement case

डूंगरपुर में डाकघर गबन मामले में ओबरी थाना पुलिस ने एक डाक सेवक को गिरफ्तार किया है. जिसने अपना गुनाह कबूल लिया है. साथ ही आरोपी ने बताया कि उसने लालच में आकर वारदात को अंजाम (Dungarpur post office embezzlement case) दिया.

डीएसपी सागवाड़ा विक्रम सिंह

डूंगरपुर. ओबरी डाकघर से 20 लाख रुपए की गबन मामले में पुलिस ने डाक सेवक घोड़के परमेश्वर राजू को गिरफ्तार किया है. वहीं, पूछताछ में आरोपी डाक सेवक ने अपना गुनाह कबूल लिया है. साथ ही उसने बताया कि वो लालच में आकर रुपए को अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया था. मामले में ओबरी थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि बीते सात अप्रैल को डाक मंडल डूंगरपुर के अधीक्षक अनिल चौहान की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी.

जिसमें बताया गया था कि उपडाकपाल गोरखनाथ ओबरी के उपडाकघर आए थे. इससे पहले डाकसेवक घोड़के परमेश्वर राजू खुद डाकघर पहुंचे थे. चुराई गई चाबियों से उपडाकघर के ताले को खोला गया. फाइनेंशियल में उपडाकपाल की आईडी जो पीछे से काम करते हुए चोरी से देख ली थी. डाकसेवक घोड़ले परमेश्वर राजू ने 15 जनवरी, 2022 को कंप्यूटर सिस्टम चालू कर फाइनेंशियल में लॉगिंग किया.

इसे भी पढ़ें - अजमेर: जनाना हॉस्पिटल में गबन का मामला, सहयोगी आरोपी गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें - डूंगरपुर: राशन गबन मामले में एक साल बाद डीलर के खिलाफ केस दर्ज

इसके बाद खुद के बचत खाते में पहले दो लाख, फिर 8 लाख और इसके बाद 10 लाख रुपए ट्रांसफर किए. वहीं, इसके बाद बचत खाते से 6 लाख रुपए आईपीपीएम खाते में ट्रांसफर किए गए. इस पर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी परमेश्वर पुत्र राजू घोड़के निवासी सुगाव पुलिस थाना चाकुर महाराष्ट्र को डिटेन किया. पूछताछ में आरोपी ने लालच में आकर गबन करने की बात कबूली. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.