ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कोरोना के खिलाफ एक्शन में प्रशासन, 3 हजार जुर्माना और 9 दुकानें सीज

author img

By

Published : Apr 8, 2021, 8:34 PM IST

डूंगरपुर जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. सबसे ज्यादा केस डूंगरपूर शहर से सामने आ रहे है. ऐसे में प्रशासन ने डूंगरपुर शहर में सख्ती बढ़ा दी है. कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालो के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

Corona case in Dungarpur,  Shop Seize in Dungarpur
पुलिस ने दुकानदार का काटा चालान

डूंगरपुर. डूंगरपुर शहर कोरोना का हॉट-स्पॉट बना हुआ है. शहर के प्रगति नगर, पत्रकार कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड और शास्त्री कॉलोनी में कर्फ्यू लगा हुआ है. वहीं शहर में बुधवार को एक दिन में 60 से ज्यादा पॉजिटिव केस आये. इसके बाद प्रशासन ने सख्ती बढ़ाते हुए एक्शन में है.

जिला कलेक्टर के निर्देश पर कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालो के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसके तहत शहर की दुकानों, वाहनों को चेक किया जा रहा है. इसके लिए प्रशासन, नगर परिषद और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों की ओर से करवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

टीम ने शहर में पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, कॉलेज मार्ग सहित विभिन्न कॉलोनियों से कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन पर 9 दुकानों को सीज कर दिया है. इसके अलावा सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने पर 5 चालान बनाते हुए 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया है.

पढ़ें- राजस्थान में अब तक 86 लाख से अधिक लोगों को लग चुकी Corona Vaccine

एक दुकानदार से बिना मास्क पहनने पर 500 रुपये जुर्माना और 12 अन्य से बिना मास्क पहनने पर कुल 2400 जुर्माना वसूल किया गया है. पुलिस और प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई जारी है. वही प्रशासन की ओर से शहर में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.

निवाई में कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर दुकानदार का कटा चालान

टोंक के निवाई में कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर गुरुवार को नायब तहसीलदार ने एक दुकानदार का चालान काटा. साथ ही भविष्य में गाइडलाइन की पालना की हिदायत देकर दुकान को बंद करवा दिया. जिससे दुकानदारों में हडकंप मच गया.

जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी से बचाव के लिए राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर नायब तहसीलदार नेहा चौधरी ने झिलाय रोड़ पर स्थित रेडीमेड कपडे की किड्स कलेक्शन दुकान को सीज करने पहुंची लेकिन दुकानदार के घर का रास्ता दुकान में से होने पर उसका 500 रूपये का चालान काटकर कोरोना गाइडलाइन की पालना की हिदायत देकर छोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.