ETV Bharat / state

सरकारी फैसलाः डूंगरपुर हिंसा प्रकरण की जांच करेगी CID-CB

author img

By

Published : Oct 18, 2020, 4:06 PM IST

सिंतबर महीने में हुए डूंगरपुर और उदयपुर हिंसक आंदोलन की जांच अब सीआईडी सीबी को सौंप दी गई है. पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध शाखा गौरव श्रीवास्तव ने रविवार को एक आदेश जारी करते हुए मामले की जांच सीआईडी सीबी को सौंप दी है. सीआईडी सीबी की टीम हिंसा के मामले में दर्ज प्रकरणों के अनुसंधान की प्रगति और समीक्षा करेगी.

Dungarpur latest news, Dungarpur Hindi News
CID CB करेगी डूंगरपुर हिंसा की जांच

डूंगरपुर. सितंबर महीने में हुए हिंसक आंदोलन की जांच अब सीआईडी सीबी को सौंप दी गई है. सीआईडी सीबी के 4 अधिकारी इस पूरे मामले की जांच करेंगे. जो हिंसक आंदोलन के मामले में अब तक पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई की जानकारी लेंगे और आगे की कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश देंगे.

CID CB करेगी डूंगरपुर हिंसा की जांच

पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध शाखा गौरव श्रीवास्तव ने रविवार को एक आदेश जारी करते हुए मामले की जांच सीआईडी सीबी को सौंप दी है. सीआईडी सीबी की टीम हिंसा के मामले में दर्ज प्रकरणों के अनुसंधान की प्रगति और समीक्षा करेगी. मामले की जांच के लिए सीआईडी सीबी जयपुर के एसपी सुनील विश्नोई को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है. इनके साथ सीआईडी सीबी उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर सिंह राणावत, डीएसपी बाबूलाल विश्नोई जयपुर और सीआई उदयपुर बिंदिया मारु को लगाया गया है.

पढ़ेंः डूंगरपुर हिंसा के लिए कांग्रेस सरकार और प्रशासनिक अधिकारी जिम्मेदार: किरोड़ी लाल मीणा

सीआईडी सीबी का यह दल संबंधित जिलों में एसपी से संपर्क कर घटनाक्रम से जुड़े प्रकरण में अनुसंधान अधिकारियों को पत्रावलियों के साथ तलब कर जांच करेंगे. मामले में प्रत्येक प्रकरण में अब तक हुई कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी. साथ ही सभी प्रकरणों में अग्रिम अनुसंधान और त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देश दिए जाएंगे. इसके साथ ही कार्रवाई योग्य बिंदु बहु जारी करेंगे.

24 से 26 सितंबर तक हुई थी हिंसा

गौरतलब है कि शिक्षक भर्ती 2018 में रिक्त रही अनारक्षित वर्ग की 1167 सीटों को एसटी वर्ग से भरने की मांग को लेकर 24 से 26 सितंबर तक डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 8 पर हिंसक आंदोलन हुआ था. इस दौरान उपद्रवियों ने हाइवे जाम करते हुए पुलिस पर पथराव किया, वाहनों में आगजनी की और हाइवे पर स्थित दुकान, होटल, पेट्रोल पंप और घरों में जमकर लुटपाट करते हुए उनमें भी तोड़फोड़ और आगजनी की. इस पूरे मामले में अब तक बिछीवाड़ा, सदर और उदयपुर जिले के खेरवाड़ा थाने में करीब 40 से ज्यादा मामले दर्ज है, जिनकी जांच जारी है. वहीं पुलिस की ओर से कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.