ETV Bharat / state

अनियंत्रित कार पलटने से एक युवक की मौत...चार गंभीर रूप से घायल, एक की मौत

author img

By

Published : Sep 2, 2019, 12:17 PM IST

डूंगरपुर के नेशनल हाइवे 8 पर लेहणा घाटी में एक कार अनियंत्रित होकर दूसरे लेन में जा पलटी. वहीं इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. साथ ही चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

डूंगरपुर एक्सीडेंट खबर, डूंगरपुर बिछीवाड़ा हाइवे हादसा, डूंगरपुर नेशनल हाइवे 8 पर हादसा, डूंगरपुर एक्सीडेंट युवक मौत,Dungarpur accident news, Dungarpur Bichiwada highway accident, accident on Dungarpur national highway 8, Dungarpur accident youth dies

डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 8 पर लेहणा घाटी में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. कार में सवार सभी लोग गुजरात के हिम्मतनगर के रहने वाले है.कार दुर्घटना की धमाके की आवाज सुनकर हाइवे पर गुजर रहे लोग मौके पर पंहुचे और कार में फसे लोगों को बाहर निकाला गया.

अनियंत्रित कार पलटने से एक युवक की मौत

जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस की मदद से डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुची और शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया. वहीं सोमवार सुबह मृतक और घायलों के परिजन भी अस्पताल पंहुच गए. इसके बाद परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सुपुर्द का दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः मिलावटी घी की शिकायतों पर बिछीवाड़ा में घी फैक्ट्री पर छापेमार कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि पांचों युवक किसी काम से उदयपुर आए थे. काम खत्म करके देर रात को कार से वापस लौट रहे थे. तभी नेशनल हाइवे आठ पर रतनपुर बोर्डेर के पास लेहणा घाटी में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरे लेन में जाकर पलट गई.

Intro:डूंगरपुर। जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 8 पर लेहणा घाटी में एक कार अनियंत्रित होकर दूसरे लेन में जाकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में सवार सभी लोग गुजरात के हिम्मतनगर के रहने वाले है।


Body:पुलिस के अनुसार गुजरात के हिम्मतनगर निवासी पांच दोस्त कार लेकर उदयपुर कामकाज से आये थे। देर रात को वे कार से वापस लौट रहे थे कि नेशनल हाइवे आठ पर रतनपुर बोर्डेर के पास लेहणा घाटी में कार अनियंत्रित हो गई। कार डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरे लेन में जाकर पलट गई। कार दुर्घटना की धमाके की आवाज सुनकर हाइवे पर गुजर रहे लोग ओर होटल में मौजूद लोग दौड़कर पंहुचे। कार में फसे लोगो को बाहर निकाला।
दर्दनाक हादसे में मोती भाई ककवानी निवासी हिम्मतनगर के सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। जबकि कार में सवार ब्रजराजसिंह, संतोषराम, अंकित भाई पटेल और सोनू चौधरी निवासी हिम्मतनगर गंभीर रूप से घायल हो गया जिन्हें एम्बुलेंस से डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पंहुची। शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया। सोमवार सुबह मृतक व घायलों के परिजन भी अस्पताल पंहुच गए। इसके बाद परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया ओर शव परिजनों को सुपुर्द का दिया गया है।

बाईट- नरेंद्रसिंह, जांच अधिकारी बिछीवाड़ा थाना।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.