ETV Bharat / state

डूंगरपुरः ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर, 5 साल के बच्चे की मौत, दंपती घायल

author img

By

Published : Oct 25, 2020, 4:01 PM IST

डूंगरपुर के धंबोला थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में 5 साल के बच्चे की मौत हो गई. जबकि उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

dungarpur news, rajasthan news
डूंगरपुर में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में 5 वर्षीय मासूम की मौत

डूंगरपुर. जिले के धंबोला थाना क्षेत्र में वाणिया तालाब गांव के पास ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में 5 साल के बच्चे की मौत हो गई. जबकि उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद गांव में माहौल गमगीन है.

डूंगरपुर में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में 5 वर्षीय मासूम की मौत

धंबोला थाना पुलिस ने बताया कि अन्नपुरा गांव के रहने वाला हरीश अपने 5 साल के बेटे लोकेश और पत्नी के साथ बाइक पर सीमलवाड़ा जा रहा था. इस दौरान वाणिया तालाब गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में हरीश, उसका मासूम बेटा और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. जिन्होंने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उपचार के दौरान मासूम लोकेश की मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः डूंगरपुर: 6 महीने में मानदेय नहीं मिलने पर संविदा कर्मियों ने विधायक घोघरा के घर के बाहर किया प्रदर्शन

वहीं सूचना मिलने के बाद धंबोला थाना पुलिस डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.