ETV Bharat / state

डूंगरपुर में बीएसएफ जवान सहित 11 की कोरोना से मौत, 417 नए पॉजिटिव केस

author img

By

Published : Apr 23, 2021, 12:40 PM IST

डूंगरपुर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. जहां जिले में कोरोना संक्रमण से एक बीएसएफ जवान सहित 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 417 नए संक्रमित मामले सामने आए है.

डूंगरपुर में कोरोना से बीएसएफ जवान की मौत, BSF jawan dies from Corona in Dungarpur
डूंगरपुर में कोरोना से बीएसएफ जवान की मौत

डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. वहीं कोरोना से मृतकों की संख्या भी बढ़ रही है. जिले में कोरोना संक्रमण से एक बीएसएफ जवान सहित 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 417 नए संक्रमित मामले सामने आए है.

कोरोना संक्रमण के चलते डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के खाबड़ा गांव निवासी एक बीएसएफ जवान की डूंगरपुर जिला अस्पताल में मौत हो गई. बीएसएफ के जवान असम में तैनात था और पिछले दिनों ही छुट्टियों पर अपने घर आया था. इसके बाद वह संक्रमित हुआ और परिवार के लोगों ने उसे भर्ती करवाया था.

फौजी की मौत के बाद गांव सहित परिवार में मातम का माहौल है. गांव में कोविड गाइड लाइन के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 24 घण्टो में जिले में 10 अन्य मौत भी हुई है, जिसमें से 7 मौत जिला कोविड अस्पताल में हुई है. इसके अलावा 3 मौत गुजरात के अस्पतालों में हुई है.

पढ़ें- पुलिस एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात तस्कर, हेड कांस्टेबल को गाड़ी से कुचलकर की थी मारने की कोशिश

वहीं डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में जिले में 417 नए पॉजिटिव केस सामने आए है, जो डूंगरपुर जिला मुख्यालय सहित कोरोना के हॉट स्पॉट सागवाड़ा, सीमलवाड़ा और अन्य क्षेत्रों से पॉजिटिव केस आए है. वहीं बड़ी संख्या में गावों से पॉजिटिव केस भी आ रहे है, जिससे प्रशासन और चिकित्सा की चिंताएं भी बढ़ती जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.