ETV Bharat / state

दो पक्षों में तार डालने को लेकर हुआ था विवाद, गंभीर अवस्था में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत

author img

By

Published : May 16, 2021, 8:02 PM IST

धौलपुर हिंदी न्यूज, rajasthan news today
दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

धौलपुर के राजाखेड़ा में 12 मई को ट्रांसफॉर्मर में तार डालने के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया था. इस दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घालय हो गया था. जिसका इलाज आगरा के एक निजी अस्पताल में जारी था. जहां व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद रविवार को उसका शव राजाखेड़ा सीएचसी लागा गया और पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड के नदौरा गांव में 12 मई 2021 की सुबह ट्रांसफॉर्मर पर तार डालने को लेकर दो पक्षों में आपसी कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद हुए झगड़े में एक पक्ष के करीब 3 लोग घायल हो गए थे, जिसमें गंभीर अवस्था में घायल एक व्यक्ति की शनिवार रात इलाज के दौरान आगरा के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई.

जिसका शव रविवार दोपहर राजाखेड़ा सीएचसी की मोर्चरी पर लाया गया जहां पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

जानकारी के अनुसार कस्बे के नदौरा गांव में 12 मई 2021 को ट्रांसफॉर्मर पर तार डालने को लेकर दो पक्षों में आपस में कहासुनी हो गई थी जिसके बाद हुए झगड़े में एक पक्ष के करीब तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं झगड़े में घायल लाखनसिंह को परिजन गंभीर अवस्था में इलाज के लिए राजाखेड़ा सीएचसी पर लेकर आए जहां चिकित्सकों ने घायल लाखन सिंह की नाजुक हालत होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिसके बाद परिजन घायल लाखन सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए जहां से भी उसे जयपुर के लिए रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए आगरा के एक निजी अस्पता ल में लेकर गए जहां बीती रात्रि घायल लाखन सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई.

पढ़ें- भीलवाड़ा में ब्लैक फंगस की दस्तक, दवाइयों को लेकर मरीज भटक रहे हैं इधर से उधर

रविवार दोपहर मृतक लाखन सिंह का शव राजाखेड़ा सीएचसी पर लाया गया. जहां पुलिस ने मृतक के परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और मामले में जांच शुरू कर दी है. वहीं मृतक के पुत्र पंकज ने गांव के ही करीब एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ राजाखेड़ा थाने पर मामला दर्ज कराया है. राजाखेड़ा थानाधिकारी नेकीराम ने बताया कि संबंधित मामले में एक व्यक्ति को डिटेन किया है और मामले को लेकर जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.