ETV Bharat / state

विवाहिता की हत्या कर गुपचुप तरीके से किया अंतिम संस्कार, पुलिस ने चिता से लिया साक्ष्य

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 27, 2023, 1:40 PM IST

Woman Murder in Dholpur, राजस्थान के धौलपुर से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां विवाहिता की हत्या कर गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया गया. घटना के बाद से ससुराल पक्ष के लोग फरार हैं. पुलिस ने सोमवार को चिता से साक्ष्य लिया है.

Police Station Kolari
कोलारी पुलिस थाना

धौलपुर. कोलारी थाना क्षेत्र के नया नगला गांव में 27 साल की विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला सामने आया है. ससुराल पक्ष के लोगों ने मायके पक्ष के लोगों को बिना सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया. मामले की पीहर पक्ष के लोगों को भनक लगी तो उनके होश उड़ गए. मृतका के पिता ने ससुराली जनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

मृतका के पिता विजेंद्र कुशवाह निवासी मानसिंह का नगला ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराकर बताया कि उसकी बेटी लक्ष्मी (27) की शादी 12 साल पूर्व नया नगला गांव के राजन कुशवाह के साथ हुई थी. करीब डेढ़ साल पहले लक्ष्मी के पति राजन कुशवाह की मौत हो जाने के बाद उसकी शादी जेठ बनवारी के साथ कर दी थी. शादी के बाद पति बनवारी की पिटाई से पीड़ित होकर उसकी बेटी पीहर में रहने लगी थी.

पढ़ें : धौलपुर में हनुमान जी मंदिर के पुजारी मोहनदास पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

रिपोर्ट में बताया गया कि मतदान के दिन 25 नवंबर को उसकी बेटी का पति बनवारी वोट डालने के लिए उसकी बेटी को लेकर आया था. जिसके बाद उन्होंने उसकी बेटी की हत्या करने के बाद उसके शव को जला दिया. पिता विजेंद्र कुशवाह ने बताया कि आरोपी ससुराल पक्ष के लोगों ने पीहर पक्ष को सूचना दिए बिना ही साक्ष्य मिटाने के लिए दाह संस्कार कर दिया.

कोलारी थाना प्रभारी मानसिंह ने बताया कि नया नगला गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. ससुराल पक्ष के लोगों ने मायके पक्ष के लोगों को बिना सूचना दिए हुए अंतिम संस्कार किया है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध दिखाई दे रहा है. एमआईयू टीम धौलपुर के प्रभारी लखन राम शर्मा मौके पर बुलाकर महिला की जली चिता से साक्ष्य जुटाए हैं. पिता ने ससुराली जनों के खिलाफ सोमवार को नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है.

डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी पति की मौत : मृतका लक्ष्मी के पति राजन की मौत डेढ़ वर्ष पूर्व हो गई थी. पति की मौत हो जाने के बाद जेठ बनवारी के संरक्षण में ही लक्ष्मी रह रही थी. पिता विजेंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि जेठ बनवारी आए दिन मारपीट करता रहता था. शारीरिक एवं मानसिक रूप से यातनाएं दी जा रही थी. जेठ की परेशानियों की वजह से लक्ष्मी मायके में रह रही थी. थाना प्रभारी ने बताया कि विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है या हत्या है, इसका खुलासा जांच के बाद हो सकेगा.

सवाई माधोपुर में शहर के लटिया नाले में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी : वहीं, एक दूसरे मामले में सवाई माधोपुर शहर के पास सोमवार को लटिया नाले में लोगों को एक युवक का शव पड़ा मिला. शव की सूचना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई, जिसके बाद लोगों ने शव मिलने की सूचना लोगों ने शहर चौकी और कोतवाली थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद शहर चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और शव को वहां से जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. चौकी इंचार्ज ने बताया कि अज्ञात युवक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिनाख्त के लिए रखवाया है. वहीं, पुलिस मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.