ETV Bharat / state

धौलपुर: ग्रामीणों ने कोरोना सैंपलिंग में लिया बढ़-चढ़कर भाग, स्वच्छता प्रभारी ने बांटे मास्क

author img

By

Published : May 23, 2021, 11:04 PM IST

धौलपुर के राजाखेड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत महेंद्पुरा में जिला कलेक्टर के आदेशों की पालना में ग्रामीण क्षेत्र के लिए कोविड-19 सेंपलिंग का कार्य आंगनवाड़ी केंद्र महेंद्पुरा पर किया गया. जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. वहीं कोरोना से बचाव के लिए स्वच्छता प्रभारी प्रमोद कुमार शर्मा ने लोगों को मास्क का वितरण किया.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, धौलपुर समाचार, Dholpur news
ग्रामीणों ने कोरोना सैंपलिंग में लिया बढ़-चढ़कर भाग

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत महेंद्पुरा में जिला कलेक्टर के आदेशों की पालना में कोविड-19 सेंपलिंग का कार्य आंगनवाड़ी केंद्र महेंद्पुरा पर किया गया, जिसमें ग्रामीण जनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस दौरान स्वच्छता प्रभारी प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि कोविड-19 शिविर जिला कलेक्टर महोदय के आदेशों की पालना में धौलपुर जिला मुख्यालय के साथ-साथ सुदूर क्षेत्रों में भी कोविड-19 सैंपलिंग का कार्य किया जा रहा है.

इसी श्रंखला में एसडीएम राजाखेड़ा की ओर से स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर आंगनवाड़ी केंद्र महेंद्पुरा पर सैंपलिंग का कार्य रविवार को कराया गया, जिसमें कुल 29 लोगों ने कोरोना जांच के लिए सैंपल दिए. वहीं, इस कार्य में आशा सहयोगिनी रेखा शर्मा ने पूर्ण भागीदारी निभाते हुए सैंपलिंग का कार्य अच्छी तरह कराया, तत्पश्चात स्वच्छता प्रभारी प्रमोद शर्मा, प्राचार्य ओपी चंद्रबाल, सचिव रामनिवास प्रजापति, पुष्पेंद्र पटवारी, की ओर से गांव में मास्क का वितरण किया गया. वहीं इस बीच ग्रामीण जनों को कोरोना गाइडलाइन की अनुपालना करने की भी अपील की गई.

यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री ने स्वामी रामदेव से एलोपैथ पर दिए गए आपत्तिजनक बयान को वापस लेने को कहा

स्वच्छता प्रभारी प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सावधानी ही एक मात्र उपाय है, जिसके लिए सभी लोग सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के साथ ही मास्क का लगातार उपयोग करें. जिससे की कोरोना महामारी को ग्रामीण क्षेत्रों में फैलने से रोका जा सके.

वहीं, इस अवसर पर स्वच्छता प्रभारी प्रमोद कुमार शर्मा के साथ सरपंच सोमवती देवी, प्राचार्य ओपी चंद्रावल, पटवारी पुष्पेंद्र, शिव राम प्रजापति, सचिव रामनिवास प्रजापति, कन्हैया लाल कुमावत टीम के सदस्य विनोद कुमार शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.