ETV Bharat / state

धौलपुर: ग्रामीणों ने लगाया उपसरपंच के चुनाव के दौरान धांधली का आरोप, कलेक्टर से की शिकायत

author img

By

Published : Sep 30, 2020, 6:15 PM IST

धौलपुर जिले के बाड़ी पंचायत समिति स्थित नगला दूल्हे खां में हुए उपसरपंच के चुनाव में ग्रामीणों ने पोलिंग पार्टी पर धांधली का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने कलेक्टर को शिकायत पत्र देकर चुनाव निरस्त करने की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि एक वार्ड पंच की अनुपस्थिति में पोलिंग पार्टी ने उपसरपंच का चुनाव कराया है.

उपसरपंच चुनाव में धांधली, Rigged in deputy sarpanch election, Dholpur news
उपसरपंच चुनाव के दौरान धांधली का आरोप

धौलपुर. जिले के बाड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नगला दूल्हे खां के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को शिकायत पत्र पेश किया है. कलेक्टर को दिए गए शिकायत पत्र में ग्रामीणों ने 29 सितंबर 2020 को हुए उप सरपंच के चुनाव में आयोग के कर्मचारियों पर धांधली का आरोप लगाए हैं. साथ ही ग्रामीणों ने चुनाव को निरस्त करने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि एक वार्ड पंच की अनुपस्थिति में पोलिंग पार्टी ने उपसरपंच का चुनाव कराया है. जिसे लेकर ग्रामीणों मैं भारी आक्रोश देखा जा रहा है.

उपसरपंच चुनाव के दौरान धांधली का आरोप

कलेक्टर को शिकायत पत्र देने पहुंचे लोगों ने बताया 28 सितंबर 2020 को बाड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नगला दूल्हे खां में सरपंच का चुनाव हुआ था. सरपंच का चुनाव होने के बाद 29 सितंबर को 10:00 बजे से उपसरपंच का चुनाव कराया जा रहा था. शिकायत पत्र में लोगों ने बताया कि 28 सितंबर 2020 को हुए चुनाव का नामांकन 19 सितंबर 2020 को हुआ था. जिसमें वार्ड संख्या 9 से प्रवेंद्र कुमार निर्विरोध वार्ड पंच निर्वाचित हुआ था. वार्ड पंच चुने जाने के बाद प्रवेंद्र दिल्ली चला गया.

ये पढ़ें: धौलपुर में अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

ग्रामीणों ने बताया कि 29 सितंबर 2020 को उपसरपंच चुनाव के दौरान 11 वार्ड पंच में से केवल 10 वार्ड पंच उपस्थित थे. जबकि 9 वार्ड से चुना हुआ वार्ड पंच प्रवेंद्र कुमार अनुपस्थित था. लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी ने सांठगांठ कर अनुपस्थित वार्ड पंच का वोट डलवा दिया. जिसके आधार पर उपसरपंच का चुनाव हो गया. लोगों ने कलेक्टर को शिकायत पत्र प्रेषित कर रिटर्निंग ऑफिसर के खिलाफ कार्रवाई के साथ निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. वही उप सरपंच चुनाव को निरस्त कर दुबारा संपन्न कराने की लोगों ने मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.