ETV Bharat / state

बाड़ी में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ... PMO को लगा पहला टीका

author img

By

Published : Jan 16, 2021, 7:54 PM IST

वैश्विक कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए चलाए जाने वाले टीकाकरण अभियान का शनिवार को वर्चुअल राज्यस्तरीय शुभारंभ हुआ. जहां सर्वप्रथम बाड़ी सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. शिवदयाल मंगल ने टीकाकरण कराया. शनिवार को हुए टीकाकरण में कुल 58 लाभार्थियों ने टीकाकरण कराया है. जिसमें 12 महिलाएं और 46 पुरुष शामिल है.

PMO corona vaccine, पीएमओ ने लगवाया कोरोना वैक्सीन
पीएमओ ने लगवाया कोरोना वैक्सीन

बाड़ी (धौलपुर). कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को लेकर 16 जनवरी का दिन देशभर के लिए महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक दिनों में शामिल हो गया. 16 जनवरी शनिवार से देशभर में कोरोना वैक्सीन लगने की प्रक्रिया शुरू हुई. जहां बाड़ी उपखंड स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बालिका नवीन बाड़ी से मुख्यमंत्री राज्य सरकार ने वर्चुअल माध्यम से कोविड वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया.

पीएमओ ने लगवाया कोरोना वैक्सीन

इस टीकाकरण अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बालिका नवीन बाड़ी में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल धौलपुर, राधेश्याम मीणा, एसडीएम बाड़ी ने फीता काटकर किया.

पढ़ें- जयपुरः कोविड वैक्सीनेशन से जुड़ी ख़बर, दोपहर 3 बजे तक राजधानी में 572 लोगों को लगा टीका

जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए चलाए जाने वाले टीकाकरण अभियान का शनिवार को वर्चुअल राज्य स्तरीय शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री निवास से शनिवार को दोपहर 12 बजे कोविड-19 टीकाकरण अभियान स्वास्थ्य प्रतिरक्षा की दिशा में एक मजबूत कदम का राज्यस्तरीय शुभारंभ किया गया. पहले दिन 16 जनवरी को 33 जिलों में 167 जगहों पर एक साथ इसकी शुरुआत हुई है.

प्रथम चरण में जनवरी में केवल हेल्थ केयर वर्कर्स का ही टीकाकरण होगा. टीकाकरण के लिए पंजीयन मोबाइल पर दिनांक, समय और स्थान का संदेश आने पर ही पहुंचना होगा. टीकाकरण प्रत्येक सप्ताह चार दिन होगा, जिसके लिए पंजीकरण जरूरी हैं. टीकाकरण चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा. जिसमें इसके शुरुआत के दिन सबसे पहले हैल्थकेयर वर्कर्स को लगाया जाएगा. इसके बाद फ्रंट लाइन वर्कर्स और इसके बाद पचास वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और इसके पश्चात पचास से कम उम्र, लेकिन अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को यह टीका लगाया जाएगा.

गौरतलब है, कि बुधवार को धौलपुर में 6 हजार 340 वैक्सीन पहुंची थी, जिन्हें जिले सहित अन्य ब्लॉकवार लगाने के लिए भेजा गया. प्रथम चरण के लिए रजिस्टर्ड लगभग 6 हजार 65 लाभार्थियों के लिए 6 हजार 340 डोज मिली है. 16 जनवरी को लांचिंग के दिन 4 चिकित्सा संस्थानों पर 100-100 चिकित्साकर्मियों को लगाई जाएगी. फ्रीजर गाड़ी में विशेष बॉक्सों में 2 से 8 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ वैक्सीन को जिला वैक्सीन स्टोर लाया गया.

उन्होंने बताया कि बाड़ी में नवीन बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रतिदिन 100 लाभार्थियों का टीकाकरण होगा. प्रथम चरण में हैल्थ वर्कर्स को कोरोना का टीका लगेगा. टीकाकरण अभियान से पहले, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने टीकों (कोविशील्ड और कोवैक्सीन) के लिए एक व्यापक फैक्ट शीट भेजी है. इसमें वैक्सीन रोलआउट, फिजिकल स्पेसिफिकेशन, खुराक, कोल्ड चेन स्टोरेज की आवश्यकताओं, मतभेद और हल्की एईएफआईएस (टीकाकरण के बाद प्रतिकूल घटना) के बारे में जानकारी शामिल है.

पढ़ें- लापरवाह डॉक्टर ने छीनी जिंदगीः 6 साल के इकलौते बेटे की इलाज के अभाव में मौत, वीडियो वायरल

वही जिले में शुभारंभ हुए कोविड-19 टीकाकरण अभियान के इंचार्ज बाड़ी सामान्य चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. पवन गोस्वामी ने बताया कि सर्वप्रथम बाड़ी सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. शिवदयाल मंगल ने टीकाकरण कराया. आज शनिवार को हुए टीकाकरण में कुल 58 लाभार्थियों ने टीकाकरण कराया है. जिसमें 12 महिलाएं और 46 पुरुष शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.