ETV Bharat / state

Panthers died in Dholpur : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 2 पैंथर की मौत, आंधी-तूफान से गिरे थे तार

author img

By

Published : May 28, 2023, 12:32 PM IST

Updated : May 28, 2023, 3:01 PM IST

धौलपुर के जरौली गांव के बीहड़ों में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो पैंथर की मौत (Two panthers died in Dholpur) हो गई है. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

2 Panther Dies in Dholpur
2 Panther Dies in Dholpur

धौलपुर. सोने का गुर्जा थाना इलाके के जरौली गांव के बीहड़ों में शनिवार रात हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो पैंथर की मौत हो गई है. सोमवार सुबह दोनों शव बरामद किए गए हैं. दो पैंथर की मौत होने से जिला प्रशासन और वन विभाग में हड़कंप मच गया. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों पैंथर के शव कब्जे में लिए है. पशु चिकित्सकों की ओर से दोनों के पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

आंधी-तूफान से गिरे थे तार : सरमथुरा क्षेत्र के रेंजर अमर लाल मीणा ने बताया कि शनिवार रात आंधी-तूफान की वजह से जरौली गांव के पास बीहड़ों में हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया था. इस दौरान दो पैंथर उसकी चपेट में आ गए और करंट लगने से उनकी मौत हो गई. रविवार सुबह दोनों पैंथर के शव स्थानीय ग्रामीणों ने जंगल में देखे तो हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी. रेंजर ने बताया कि वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि पैंथर की डेड बॉडी तार के ऊपर पड़ी हुई थी. उन्होंने बताया कि दोनों पैंथर के शव कब्जे में लेकर रखवा दिए हैं.

पढ़ें. Panther Dies In Sirohi: सड़क हादसे में पैंथर की मौत, अज्ञात वाहन ने कुचला

विद्युत निगम की लापरवाही : वन्य जीव प्रेमी राजीव तोमर ने बताया दो पैंथर की मौत होना बेहद दुखद खबर है. उन्होंने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एक तरफ बीहड़ों को सेंचुरी एरिया घोषित कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ वन विभाग और सिस्टम की नाकामी की बदौलत जानवर हादसों का शिकार हो रहे हैं. विगत साल भी वन विहार क्षेत्र के पास भी एक पैंथर एवं दो शावकों की करंट की चपेट में आने से मौत हुई थी.

5 दिन बाद शनिवार को शुरू हुई थी विद्युत आपूर्ति : विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता हरिओम शर्मा ने बताया कि आंधी-तूफान के कारण गौलारी, मदनपुर में विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण 5 दिन से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी हुई थी. विद्युत निगम के कर्मचारियों ने तीन दिन में बिजली लाइन को दुरूस्त करने के बाद शनिवार शाम को ही विद्युत आपूर्ति को बहाल किया था.

Last Updated : May 28, 2023, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.