ETV Bharat / state

धौलपुर में मंदिर से भगवान की मूर्ति चुराने वाले दो चोर गिरफ्तार, मूर्तियां भी बरामद

author img

By

Published : Nov 21, 2020, 3:10 PM IST

धौलपुर के राम जानकी मंदिर से 16 नवंबर को भगवान की मूर्तियां चोरी हो गईं थीं. मामले की तफ्तीश करते हुए पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से चोरी की मूर्तियां भी बरामद कर ली गईं हैं.

धौलपुर में राम जानकी मंदिर, ram janki temple in dhaulpur
भगवान की मूर्ति चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

धौलपुर. सदर थाना क्षेत्र के गांव पुरानी छावनी से 16 नवंबर को राम जानकी मंदिर से भगवान की मूर्तियां चोरी हो गई थी. मामले की तफ्तीश करते हुए सदर थाना पुलिस और पचगांव पुलिस चौकी ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरों के कब्जे से पुलिस ने चुराई हुई राम जानकी की मूर्ति को भी बरामद कर लिया है.

भगवान की मूर्ति चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

सदर थाना प्रभारी रमेश तंवर ने बताया 16 नवंबर 2020 की रात को थाना इलाके के पुरानी छावनी गांव स्थित राम जानकी मंदिर से बेशकीमती अष्ट धातु की मूर्तियां चोरी हुई थी. इसके अलावा चोर मंदिर से शंख, झालर और अन्य मूर्तियों को भी चुरा कर फरार हो गए थे. मंदिर के पुजारी रमाकांत शर्मा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अभियोग पंजीबद्ध कराया था.

पढ़ेंः 4 साल की बेटी ने खोला रेप और हत्या का राज, बोली- अंकल ने मम्मी के कपड़े उतारे थे, दोस्त कांस्टेबल ही निकला आरोपी

मामले में पुलिस ने गहनता से अनुसंधान शुरू किया. स्पेशल टीम गठित कर मुखबिर तंत्र को मजबूत कर शहर के कावड़ियों से बारीकी से पूछताछ की गई. जिससे मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने शनिवार को मुखबिर से मिली जानकारी पर कार्रवाई करते हुए वाटर वर्क्स चौराहे से दोनों शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया. चोरों के कब्जे से पुलिस ने शंख, झालर और मूर्तियों को भी बरामद कर लिया है.

पढ़ेंः सीकर: ट्राली से भिड़ंत के बाद पुलिया से नीचे गिरी स्लीपर बस, एक की मौत, 10 लोग घायल

पुलिस 38 साल का गोपाल उर्फ करूआ पुत्र नत्थू लाल और 30 साल का राकेश पुत्र प्यारेलाल को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया दोनों शातिर चोरों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. पुलिस दोनों से गहनता से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.