ETV Bharat / state

धौलपुर: प्लाईवुड में भरा ट्रक पलटा, बाल-बाल बचे चालक और खलासी

author img

By

Published : Sep 23, 2020, 3:55 PM IST

धौलपुर के गुलाब बाग चौराहे पर बने ओवरब्रिज के ऊपर एक तेज रफ्तार ट्रक पलट गया. गनीमत रही की हादसे में चालक और खलासी बच गए. वहीं, हादसे के बाद ओवरब्रिज पर जाम लग गया. घटना की सूचना पर यातायात पुलिस ने आकर ट्रक हटवाया और यातायात सुचारू किया.

धौलपुर न्यूज, धौलपुर में ट्रक पलटा, Truck overturns in Dhaulpur
प्लाईवुड में भरा ट्रक पलटा

धौलपुर. शहर से गुजरने वाले आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुलाब बाग चौराहे पर बने ओवर ब्रिज के ऊपर एक तेज रफ्तार ट्रक पलट गया. बीच सड़क मार्ग पर ट्रक पलटने से एक तरफ का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया. हाईवे पर जाम जैसे हालात भी पैदा हो गए. मामले की सूचना पाकर ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने क्रेन मशीन को मौके पर बुलाकर रास्ते को साफ कराया.

प्लाईवुड में भरा ट्रक पलटा

जानकारी के अनुसार बुधवार को ग्वालियर की तरफ से आ रहे ट्रक में प्लाईवुड भरा हुआ था. ट्रक गुलाब बाग चौराहे पर बने ओवर ब्रिज के ऊपर बेकाबू होकर पलट गया. हादसे के बाद ओवर ब्रिज के ऊपर लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने चालक और खलासी को ट्रक की केविन से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. जिससे बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया.

बता दें कि ट्रक पलटने से उसमें भरा प्लाईवुड बिखर कर सड़क मार्ग पर फैल गए. जिसके कारण एक तरफ का आवागमन बंद हो गया. ओवर ब्रिज के ऊपर जाम के हालात भी पैदा हो गए. जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. इसकी सूचना पाकर ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंच गई.

ये पढ़ें: धौलपुर में दबंग कर रहे थे अधेड़ की जमीन पर कब्जा, मना करने पर पेट में मारी कुल्हाड़ी

ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन मशीन को मौके पर बुलाकर आधे घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक को रेस्क्यू कर लिया, तब जाकर यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सका. हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. ट्रैफिक पुलिस ने ट्रक को जब्त कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.