ETV Bharat / state

धौलपुर में बड़ा हादसा : ट्रैक्टर ने कार को मारी टक्कर, कैला देवी दर्शन करने जा रहे दो दोस्तों की मौत...3 जख्मी

author img

By

Published : Jul 4, 2021, 12:19 PM IST

Updated : Jul 4, 2021, 12:51 PM IST

Trolley hit car in Dholpur, Dholpur news
धौलपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कार को मारी टक्कर

धौलपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक कार को टक्कर मार दी. कार में सवार दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं, 3 लोग घायल हो गए.

धौलपुर. सदर थाना इलाके में चांदपुर गांव के पास शनिवार की रात एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सामने से श्रद्धालुओं की कार को टक्कर मार दी. जिससे 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 3 घायल हो गए. दोनों मृतक के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम होगा.

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सुल्तानपुर निवासी पांच दोस्त कार से कैला देवी माता के दर्शन करने के लिए जा रहे थे. रास्ते में एनएच 11बी पर धौलपुर शहर से निकलते ही धौलपुर बाड़ी मार्ग पर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कार को टक्कर मार दी. जिससे कार चालक संजय वर्मा, अवधेश अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल सहित कार सवार 2 अन्य लोग घायल हो गए.

धौलपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कार को मारी टक्कर

जिसके बाद घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल धौलपुर ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने संजय वर्मा और अवधेश अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया. वहीं, विष्णु अग्रवाल के गंभीर चोटें आई हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें. जनसंघ के जमाने के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक मांगीलाल का निधन

घटना में अन्य 2 जनों को हल्की चोटें आई हैं. सदर थाना पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई. घटना में घायल हुए विष्णु अग्रवाल ने बताया कि सभी दोस्त कार से कैला माता के दर्शन करने जा रहे थे. रास्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी, जिससे दो दोस्तों की मौत हो गई है.

पुलिस ने बताया दोनों मृतक के शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं. परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जाएगी. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated :Jul 4, 2021, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.