ETV Bharat / state

धौलपुर: राजाखेड़ा में सर्राफा व्यापारी के साथ लूट के प्रयास की घटना, एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन

author img

By

Published : Nov 9, 2020, 7:05 PM IST

धौलपुर के राजाखेड़ा कस्बे में शुक्रवार शाम दुकान बंद कर घर जा रहे एक सर्राफा व्यापारी के साथ नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया गया था. जिसको लेकर व्यापारियों ने सोमवार को उपखंड अधिकारी को सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट के प्रयास की घटना के खुलासे की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है.

dhaulpur news, rajasthan news, धौलपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
सर्राफा व्यापारी के साथ लूट के प्रयास की घटना

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे में दो दिन पहले एक सर्राफा व्यापारी के साथ बदमाशों ने कट्टे की नोक पर लूट के प्रयास को अंजाम दिया था. जिसको लेकर व्यापारियों में आक्रोश बना हुआ है. वहीं घटना के चार दिन बाद भी एक ओर जहां बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर हैं तो वहीं कस्बे के लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

साथ ही घटना के खुलासे की मांग करते हुए व्यापारियों ने सोमवार सुबह अपने प्रतिष्ठान बंद करके बड़ी संख्या में उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार मंगल को सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट के प्रयास की घटना के खुलासे की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा.

व्यापारियों ने ज्ञापन के माध्यम से घटना का तत्काल प्रभाव से खुलासा कर अपराधियों को दंड दिखाए जाने के साथ ही त्यौहारी सीजन को देखते हुए बाजार में पुलिस जाब्ता उपलब्ध कराए जाने की मांग की है. जिससे बाजार में असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके. साथ ही व्यापारियों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए बताया कि अगर 7 दिनों के अंदर घटना का खुलासा नहीं हुआ तो मजबूरन व्यापार मंडल को आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा.

पढ़ें: पाली : जिला परिषद सीटों पर भाजपा और कांग्रेस ने खोले अपने पत्ते...यहां जानें पूरा ब्योरा

बता दें कि कस्बे के मुख्य बाजार में सर्राफा की दुकान करने वाले व्यापारी जय सिंह निवासी वार्ड नंबर 11 राजाखेड़ा शुक्रवार शाम अपनी दुकान को बंद कर घर जा रहे थे. तभी रास्ते में दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने उनका रास्ता रोक व्यापारी के हाथ से जेवरात व दुकान की नगदी से भरा बैग छीनने का प्रयास किए. इसके बाद जब बदमाश व्यापारी से बैग छीनने में असफल रहे तो उन्होंने व्यापारी के सिर में कट्टे की बट से हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर कर दिया.

जिसके बाद व्यापारी की ओर से संबंधित मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर कस्बे के बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर बदमाशों को चिन्हित करने प्रयास किया. इसके बावजूद भी घटना के चार दिन बाद भी बदमाश अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.