ETV Bharat / state

धौलपुर: मकान की दीवार तोड़कर लाठी-डंडों एवं सरियों से हमला, 3 लोग घायल

author img

By

Published : Mar 29, 2021, 2:26 PM IST

धौलपुर के सैपऊ कस्बे में दबंगों ने एक परिवार के भूखंड की बाउंड्री बॉल को तोड़कर लाठी-डंडों एवं सरियों से जानलेवा हमला कर दिया. दबंगों द्वारा किए गए हमले में पीड़ित पक्ष के एक अधेड़ महिला समेत 3 जने घायल हो गए. पीड़ित पक्ष ने थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी है.

ground dispute in dholpur, fighting in dholpur
मकान की दीवार तोड़कर लाठी-डंडों एवं सरियों से हमला

धौलपुर. जिले के सैपऊ कस्बे में दबंगों ने एक परिवार के भूखंड की बाउंड्री बॉल को तोड़कर लाठी-डंडों एवं सरियों से जानलेवा हमला कर दिया. दबंगों द्वारा किए गए हमले में पीड़ित पक्ष के एक अधेड़ महिला समेत 3 जने घायल हो गए. घायलों को स्थानीय राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, लेकिन एक युवक के सिर में गंभीर चोट होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया.

मकान की दीवार तोड़कर लाठी-डंडों एवं सरियों से हमला

पीड़ित पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट सैपऊ थाना पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी है. पीड़ित परिवार ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया है. पीड़िता अवंती देवी ने बताया के उसके भूखंड पर पक्की बाउंड्री बॉल बनी हुई थी. उक्त जमीन पर स्थानीय पंचायत द्वारा वर्ष 2009 में तत्कालीन सरपंच द्वारा मंजूरी भी प्रदान की गई है, लेकिन उसकी जमीन को पड़ोसी झम्मन धोबी के पुत्र और पुत्रवधू हड़पना चाहते हैं.

पीड़िता ने बताया आरोपी 3 एक्ट की धारा लगाने की धमकी देकर आए दिन मारपीट कर हमले करते हैं. पूर्व में भी आरोपियों द्वारा जानलेवा हमले किए गए. पीड़िता ने बताया कि बीते कल आरोपी पक्ष के आधा दर्जन से अधिक महिला एवं पुरुष लामबंद होकर पहुंच गए. जिन्होंने लोहे के सरिया एवं फावड़ा से ईट की पक्की बाउंड्री वॉल को तोड़ दिया. जब पीड़ित पक्ष ने विरोध किया तो आरोपियों ने लामबंद होकर सुनियोजित तरीके से लाठी डंडे एवं सरियों से जानलेवा हमले कर दिए.

पढ़ें- डूंगरपुर: बदमाशों ने किया चाकू से हमला, एक की मौत, एक अन्य घायल

आरोपियों द्वारा किए गए हमले में पीड़िता अवंती देवी समेत उसका बड़ा पुत्र कुलदीप एवं छोटा पुत्र संदीप गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को स्थानीय ग्रामीणों ने स्थानीय राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, लेकिन कुलदीप के सिर में गंभीर चोट होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

पीड़िता ने आधा दर्जन से अधिक नामजद आरोपियों के खिलाफ स्थानीय पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी है, लेकिन पुलिस ने अभी तक ठोस एवं कठोर कानूनी कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया है. दबंगों के कहर के कारण पीड़ित परिवार भयग्रस्त एवं खौफजदा बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.