ETV Bharat / state

धौलपुर में साधु के वेष में ठगी करते तीन गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 15, 2022, 8:53 PM IST

धौलपुर के बाड़ी क्षेत्र में साधु के वेश में ठगी करते तीन संदिग्धों को दुकानदारों ने पकड़ लिया. रुपये दोगुने करने का झांसा देकर तीनोें ठगी का प्रयास कर रहे थे. दुकानदारों ने पहले उनकी धुनाई की फिर पुलिस को सौंप दिया.

साधु के वेष में ठगी करते तीन गिरफ्तार
साधु के वेष में ठगी करते तीन गिरफ्तार

धौलपुर. जिले के बाड़ी क्षेत्र में तंत्र-मंत्र से रुपये दोगुना करने का झांसा देने के मामले में दुकानदारों ने साधु के वेष में ठगी करने वाले तीन शातिरों को पकड़ लिया. मामला बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के बाड़ी कस्बे का है. कस्बे के बाजार में एक पेंटर की दुकान पर साधु वेष में तीन व्यक्तियों ने ठगी (cheating in the guise of a monk) की. घटना के बाद पीड़ित पेंटर ने अन्य दुकानदारों के सहयोग से तीनों साधु वेषधारी संदिग्धों को पकड़ लिया और जमकर धुनाई भी की. इसके बाद दुकानदारों ने उन्हें कोतवाली थाना पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने तीनों संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

बाड़ी कस्बे के बाजार में रविवार को तीन साधु वेषधारी संदिग्ध व्यक्ति एक दुकानदार को झांसा देकर उसके रुपये दोगुने करने और व्यापार में बढ़ोतरी का झांसा देकर उससे रुपये ऐंठने लगे. इस पर एक युवा दुकानदार ने अन्य कारोबारियों को एकत्र किया और पुराने बाजार के पास तीनों संदिग्धों को पकड़ लिया. इस दौरान लोगों ने उनसे धक्का-मुक्की भी की. तीनों संदिग्धों की धुनाई कर लोगों ने उन्हें पुलिस को (three fraud monk arrested in dholpur) सौंप दिया.

पढ़ें. Cyber Crime in Dausa: ऑनलाइन स्कूटी खरीदने के फेर में लुटा बिजली कर्मी...ऐसे हुआ ठगी का शिकार

बाड़ी कस्बे के महाराज बाग के पास स्थित अचल प्रेस के संचालक सोनल माथुर पुत्र कामेश माथुर ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठा था. इस दौरान 3 साधु वेषधारी बाबा आए और उससे कुछ रुपए एक कागज पर पान और सुपारी रखकर आंख बंद करने को कहा. उसने पचास रुपये रखे तो कुछ देर बाद वह राशि दुगनी हो गई. इसके बाद साधुओं ने उसकी जेब मे रखे सारे पैसे निकलवा लिए और उसे बेहोश सा कर दिया. कुछ देर बाद होश आने पर देखा तो तीनों गायब थे. बाद में साथियों की मदद से तीनों को पुराना बाजार में पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. बाड़ी कोतवाली थाना एसएचओ पदम सिंह ने बताया कि सोमनाथ, अमनदीप और सोनीनाथ को गिरफ्तार किया गया है. उनके आधार कार्ड से उनके बारे में पता चला है. पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.