धौलपुर में The Good Rain: झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, किसानों के लिए खुश खबर...खरीफ की फसल को फायदा

author img

By

Published : Sep 18, 2021, 10:48 AM IST

The Good Rain

मौसम के मिजाज (Weather) से किसान (Happy Farmer) को कभी राहत मिलती है तो कभी यही आफत का सबब बनती है. धौलपुर में झमाझम हुई बारिश (The Good Rain In Dholpur) से लोग खुश हैं, खासकर किसान. जिसकी खरीफ की फसलों (Kharif Crops) के लिए ये जोरदार बरसात (Heavy Rain) वरदान साबित हुई है.

धौलपुर: जिले में शनिवार सुबह से बारिश का दौर शुरू (The Good Rain In Dholpur) हुआ. आमजन को उमस भरी गर्मी से बड़ी निजात मिली तो वहीं किसानों के लिए बारिश अमृत बनकर बरसी है. जहां एक तरफ बारिश से शहर में चारों तरफ जलभराव की समस्या पैदा हो गई है वहीं फसलों के लिए ये बरसात खुश खबर लेकर आई है. बारिश का सबसे अधिक असर सैपऊ उपखंड इलाके में देखा गया. सैपऊ उपखंड मुख्यालय के सड़क मार्ग और बाजार में चारों तरफ जलभराव देखा गया.

Weather Forecast: राजस्थान के 13 जिलों में भारी बारिश को लेकर Yellow Alert

किसानों के लिए बारिश लाभकारी मानी जा रही है. खरीफ फसल (Kharif Crops) को मौजूदा वक्त में बारिश की विशेष जरूरत थी. शनिवार (18 September 2021) सुबह 8 बजे के बाद मौसम ने करवट बदली. बूंदाबांदी के साथ जिले भर में जोरदार बारिश हुई. धौलपुर शहर और सैपऊ में बारिश का असर ज्यादा देखा गया. किसानों के लिए बारिश अमृत बनकर बरसी.

मौजूदा सीजन खरीफ फसल का चल रहा है. ऐसे में बाजरा ,दलहन ,तिलहन ग्वार,ज्वार, मक्का आदि फसलें शबाब पर पहुंच चुकी है. इन प्रमुख फसलों को वर्तमान समय के अनुसार पानी की विशेष जरूरत रहती है.ऐसे में ये बरसात कृषकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं.

उधर मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो तीन दिनों तक भी यथास्थिति की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में फिर से मानसून सक्रिय हो गया है. इससे आगामी 1 से 2 दिनों में अच्छी बारिश की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.