ETV Bharat / state

खिलाड़ी लाल बैरवा और संजय जाटव के समर्थक भिड़े, मौके पर बुलानी पड़ी पुलिस

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 14, 2023, 6:53 PM IST

धौलपुर के बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को कांग्रेस विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा लोकसभा चुनाव में प्रभारी रहे संजय जाटव के समर्थक आपस में भिड़ गए.

Supporters of Congress leaders clash in Dholpur
खिलाड़ी लाल बैरवा और संजय जाटव के समर्थक भिड़े

धौलपुर. बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को हरियाणा की विधायक एवं करौली धौलपुर लोकसभा प्रभारी शकुंतला खटक फीडबैक लेने पहुंची थीं. निजी रिसोर्ट में चल रहे कार्यक्रम के दौरान लोकसभा प्रत्याशी रहे संजय जाटव के सैकड़ों समर्थक भी कार्यक्रम में पहुंच गए. मंच पर क्षेत्रीय विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा एवं उनके समर्थक बैठे हुए थे. इसे देख संजय जाटव के समर्थक भड़क गए और हंगामा खड़ा कर दिया. प्रभारी के सामने ही संजय जाटव के समर्थकों ने विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा के खिलाफ नारे लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया.

दरअसल, बसेड़ी कस्बे के निजी रिसोर्ट में वर्तमान कांग्रेसी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था. उनके समर्थक और संगठन पदाधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद थे. इसी दौरान वर्ष 2019 में लोकसभा प्रत्याशी रहे संजय जाटव सैकड़ों की तादाद में समर्थकों को साथ लेकर कार्यक्रम में पहुंच गए. रिसोर्ट में जाकर कुर्सियों पर बैठ गए. संजय जाटव को मंच पर नहीं बुलाने को लेकर उनके समर्थक भड़क गए.

पढ़ें: Clash between Congress workers: 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' की बैठक में धारीवाल और नईमुद्दीन समर्थक भिड़े

इस दौरान दोनों नेताओं के समर्थकों की बीच बहस हो गई. मंच पर ही हाथापाई की नौबत आ गई. इसके बाद दोनों के समर्थक रिसोर्ट के बाहर मैदान में पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. मामले को बढ़ता देख मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी. करीब 1 घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से समझाइश कर मामले को शांत कराया. गौरतलब है कि साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र से 2019 में लोकसभा प्रत्याशी रहे संजय जाटव भी वर्तमान विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा का विरोध कर टिकट की दावेदारी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.