ETV Bharat / state

धौलपुर में बिजली चोरी पकड़ने गई निगम टीम पर पथराव, 6 अवैध ट्रांसफॉर्मर जब्त

author img

By

Published : Jun 24, 2021, 8:39 PM IST

धौलपुर के सरमथुरा सब डिवीजन अन्तर्गत कंचनपुरा में बिजली चोरी पकड़ने गई डिस्कॉम की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर ग्रामीणों को खदेड़ा. ग्रामीण बिजली चोरी करते पकड़े गए थे, ऐसे में निगम ने छह अवैध ट्रांसफार्मरों को जब्त कर लिया.

rajasthan latest news  पथराव  stone pelting  बिजली चोरी  धौलपुर न्यूज  सरमथुरा सब डिवीजन  Sarmathura Sub Division
निगम टीम पर पथराव

बसेड़ी (धौलपुर). सरमथुरा उपखंड क्षेत्र में विगत दिनों करंट से पशुओं की मौत के बाद डिस्काॅम ने हरकत में आते हुए अवैध बिजली तंत्र स्थापित करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को विद्युत निगम के अधिकारियों ने कंचनपुरा में बिजली चोरी पकड़ने के लिए छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया.

ग्रामीणों ने निगम की कार्रवाई का विरोध करते हुए विद्युतकर्मियों पर पथराव कर दिया. पुलिस ने निगम कर्मचारियों पर पथराव होता देख हल्का बल प्रयोग कर ग्रामीणों को खदेड़ा. उसके बाद निगम अधिकारियों ने गांव में छह अवैध ट्रांसफॉर्मरों को जब्त किया.

निगम टीम पर पथराव

जेईएन मयंक भार्गव ने बताया, कंचनपुरा में ग्रामीण अवैध तरीके से विद्युत लाइन खींचकर ट्रांसफॉर्मर लगाकर धड़ल्ले से बिजली चोरी कर रहे थे. टीम ने कंचनपुरा से 10 केवीए का एक, 16 केवीए के चार और 25 केवीए का एक अवैध ट्रांसफॉर्मरों को मौके से जब्त किया है. निगम की टीम कंचनपुरा में जब अवैध ट्रांसफॉर्मर खोल रही थी, तभी खेतों में काम कर रहे ग्रामीण एकराय होकर आ गए और डिस्काॅम की कार्रवाई का विरोध करने लगे. ऐसे में जब टीम कार्रवाई कर रही थी तो ग्रामीणों ने एकराय होकर डिस्काॅम टीम पर पथराव कर दिया. विद्युतकर्मी मौके से भाग गए, लेकिन एएसआई परसोत्तम शर्मा ने हिम्मत दिखाई और पुलिस के जवानों ने हल्का बल प्रयोग कर ग्रामीणों को खदेड़ा.

यह भी पढ़ें: सिरोही: अज्ञात बदमाशों ने किया जयपुर से आ रही स्टेट मोटर गैराज की कार पर पथराव, चालक घायल

गौरतलब है, कंचनपुरा में कई साल से अवैध ट्रांसफॉर्मर लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी. डिस्काॅम ने बीते दिन मंगलवार को धौन्ध पंचायत में 68 पोल, 2 किमी अवैध लाइन सहित 1 टीएफ को जब्त किया था. कार्रवाई में डालचंद जादौन, देवेन्द्र गुर्जर, धर्मवीर, दिनेश, रामावतार, सिंटू और साजिद सहित पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.