ETV Bharat / state

सवा लाख के इनामी डकैत केशव की तलाश में SP का बीहड़ में डेरा, भूमिगत हुए डकैत

author img

By

Published : May 20, 2021, 6:04 PM IST

बाड़ी न्यूज  धौलपुर न्यूज  डकैत की तलाश  सर्च अभियान  धौलपुर में बीहड़  बीहड़ कहां है  अपराध  अपराधी  Criminal  Crime  Rugged in dholpur  Robbery hunt  Dholpur news  Bari News
डकैत केशव गुर्जर की तलाश करते हुए

कुख्यात डकैत केशव गुर्जर के डांग क्षेत्र में छिपे होने की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस ने चंबल बीहड़ क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर सघन तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान एसपी ने करीब दस-बारह गांवों में पूछताछ भी की.

बाड़ी (धौलपुर). सवा लाख रुपए के इनामी कुख्यात डकैत केशव और उसके साथियों की लोकेशन चंबल क्षेत्र के डांग इलाकों के बीहड़ों में मिलने पर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत करीब 150 हथियारबंद जवानों की 15 टुकड़ियां बनाकर चंबल के बीहड़ों में घुस गए. पुलिस की 15 टुकड़ियों ने डांग इलाकों के बीहड़ों को अलग-अलग स्थानों से घेर लिया. वहीं बीहड़ों को पुलिस की ओर से घेरे जाने की भनक लगने के बाद डकैत केशव और उसके साथी भूमिगत हो गए.

डकैत केशव गुर्जर की तलाश करते हुए

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया, डांग इलाके के छज्जे बाई, मोती कोटरा, जोगनी का पहाड़, सोने का गुर्जा, मनाखुरी और सोबिन का पहाड़ सहित कई ग्रामीण इलाकों में डकैत केशव और उसके साथियों की तलाश की गई. बारिश होने के कारण बीहड़ों में फिसलन बढ़ गई, जिससे पुलिस कर्मियों को भी कॉम्बिंग के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: सवा लाख के इनामी डकैत केशव गुर्जर की तलाश में पुलिस छान रही बीहड़ों की खाक

एसपी ने बताया, कॉम्बिंग के दौरान डकैतों के कुछ सामान भी पुलिस को मिले हैं. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस सूत्रों की माने तो डकैत केशव और उसके साथियों की सटीक लोकेशन के बाद एसपी केसर सिंह शेखावत ने बीहड़ों की चारों तरफ से घेराबंदी की. लेकिन बीहड़ों में मोबाइल सिग्नल नहीं मिलने से डकैतों की लोकेशन गुम हो गई. हालांकि, पुलिस के कमांडों लगातार कॉम्बिंग करके डकैतों की तलाश में जुटे रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.