ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: नामांकन के अंतिम दिन भाजपा-कांग्रेस में फूट...प्रत्याशी पूछते रहे मुहुर्त

author img

By

Published : Oct 8, 2021, 3:33 PM IST

पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है. इसके चलते शुक्रवार को पर्चा दाखिल करने के लिए दावेदारों का हुजूम उमड़ा. वहीं भाजपा और कांग्रेस पार्टी में फूट की स्थिति भी देखी जा रही है.

crowd of candidates gathered for nomination on the last day in Dholpur
धौलपुर में अंतिम दिन नामांकन के लिए उमड़ा प्रत्याशियों का हुजूम

धौलपुर. जिला परिषद एवं पंचायत समिति वार्ड चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन के आखिरी दिन दावेदारों का भीड़ जुटी. जिले की सभी पंचायत समिति के निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रत्याशियों ने शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल किए. 11 अक्टूबर को नामांकन वापसी की प्रक्रिया होगी. गांव की सरकार चुनने के लिए लोगों में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं पंचायत चुनाव में भाजपा और कांग्रेस में फूट भी नजर आ रही है.

भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों में फूट

जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में फूट देखी जा रही है. भाजपा की बात की जाए तो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे खेमे के समर्थक नाराज दिखाई दे रहे हैं. टिकट वितरण में वसुंधरा राजे के समर्थकों को प्राथमिकता नहीं दी गई है. सतीश पूनिया गुट के उम्मीदवार अधिकांश पंचायत समिति एवं जिला परिषद वार्ड में उतारे गए हैं. वहीं कांग्रेस की स्थिति भी ऐसी ही देखी जा रही है. कांग्रेस पार्टी में बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा एक गुट में बंट गए हैं. वहीं दूसरा गुट राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा का है. जिससे कांग्रेस में दो फाड़ दिखाई दे रहा है. हाल ही में गिर्राज सिंह मलिंगा ने उनके क्षेत्र से जिला प्रमुख बनने का बयान देकर कांग्रेस पार्टी में भूचाल ला दिया था.

पढ़ें. Rajasthan By Election 2021: वल्लभनगर सीट से प्रीति शक्तावत दिखाएंगी दम खम, मंच पर गहलोत-पायलट एक साथ

तीन चरण में होंगे चुनाव

धौलपुर जिले की सभी पंचायत समिति में चुनाव 3 चरणों में संपन्न होंगे. पहला चरण 20 अक्टूबर को राजाखेड़ा और धौलपुर पंचायत समिति में होगा. दूसरा चरण 23 अक्टूबर को सैपऊ और बाड़ी पंचायत समिति में होगा, वहीं तीसरा चरण 26 अक्टूबर को बसेड़ी और सरमथुरा पंचायत समिति में संपन्न होगा. पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए निर्वाचन विभाग ने कड़े इंतजाम किए हैं.

फिलहाल पंचायत समिति प्रधान एवं जिला प्रमुख पद हासिल करने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने एड़ी से चोटी तक का जोर लगा दिया है. लेकिन दोनों ही पार्टियों का गणित बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी बिगाड़ सकते हैं. इस कारण भाजपा और कोंग्रेस दोनों ही दलों में असमंजस की स्थिति देखी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.