ईडी एक संवैधानिक संस्था, कांग्रेस पाखंड नहीं इसका सम्मान करे: सतीश पूनिया

ईडी एक संवैधानिक संस्था, कांग्रेस पाखंड नहीं इसका सम्मान करे: सतीश पूनिया
भाजपा नेता अशोक शर्मा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे (Poonia Targets Congress) बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस तीखे हमले किए हैं. इसके साथ ही महंगाई, बेरोजगारी, वंशवाद, जातिवाद को लेकर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है.
धौलपुर. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया बीजेपी शुक्रवार को नेता अशोक शर्मा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री बनवारी लाल शर्मा से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. इसके बाद मीडिया से रूबरू होकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर तीखे हमले किए. साथ ही उन्होंने देश में महंगाई, भ्रष्टाचार, अराजकता, वंशवाद, जातिवाद बढ़ाने को लेकर कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है.
सवाल का जवाब देते हुए प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने 55 वर्षों में लूट-खसोट (Satish Poonia visit dholpur) का खेल खेला है. मनमोहन सिंह सरकार एवं अटल बिहारी वाजपेई सरकार का तुलनात्मक अध्ययन करें तो सब पता चल जाएगा. उन्होंने कहा ईडी एक संवैधानिक संस्था है इसका सम्मान करना चाहिए, पाखंड नहीं. कांग्रेस पार्टी खेमों में बंटी हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार 42 दिन बाड़े में बंद रही थी, कांग्रेस ने ही पूर्व पीसीसी के चीफ एवं डिप्टी सीएम के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया था. लेकिन भारतीय जनता पार्टी आलाकमान के निर्देशों का पालन करने वाली है.
सतीश पूनिया ने कहा कि बीजेपी संसदीय दलों के निर्देशों का पालन करती है. जिला बीजेपी की फूट को लेकर प्रदेश अध्यक्ष बचते हुए नजर आए. उन्होंने कहा यह तकलीफ का समय है, विश्लेषण का नहीं. वहीं भरतपुर की घटना को लेकर पूनिया ने कहा कि बीजेपी संतों के मान के लिए लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने कहा 551 दिन कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं किया गया.
